अनुपम खेर बॉलीवुड के वो अभिनेता है जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही एक्टिंग का लोहा मनवा दिया था. बॉलीवुड में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है.अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो को लेकर लोगों का कहना है कि इसमें अनुपम खेर अपनी मां के साथ पोज दे रहे हैं.लेकिन अब अनुपम ने लोगों की गलफहमी को दूर करने के लिए फोटो से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है.


वायरल फोटो में मैं नहीं हूं -  अनुपम


अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक मोनोक्रोमैटिक फोटो शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने फोटो की सच्चाई भी बयां की है. अनुपम ने लिखा कि, ये फोटो मेरी मां और मेरे भाई # राजू की है. ये मैं नहीं हूं. हमारा परिवार शिमला के फेमस फोटो स्टूडियो रोशन रोशन स्टूडियो में कुछ महीनों में एक बार फोटो खींचवाता था. ये तभी की एक फोटो हैं.





मेरी मां और भाई राजू की फोटो है - अनुपम


उन्होंने आगे लिखा कि, "मुझे नहीं पता कि मेरे भाई ने दुलारी के साथ ये फोटो कब खींची. लेकिन ये सुंदर है. क्या आप सहमत नहीं हैं? #DulariRocks #Memories #Trivia #BlackAndWhite #Mro #Brother @rajukherofficial" बता दें कि वायरल हो रही इस फोटो में अनुपम की मां और भाई को पारंपरिक भारतीय परिधान पहने हुए कैमरे में मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.


शोर्ट फिल्म में नजर आएंगे अनुपम


वहीं काम की बात करें तो अनुपम बहुत जल्द ही हैप्पी बर्थडे नाम की एक शोर्ट फिल्म में अहाना कुमरा के साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे.


ये भी पढे़ं-


बंगाल चुनाव से पहले केंद्र सरकार का 'सत्यजीत रे पुरस्कार' का ऐलान


मैंने प्यार किया के लिए ऑडिशन में ही रिजेक्ट हो गए थे Salman Khan, फिर ऐसे हुई फिल्म में एंट्री