जहां सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक अभी भी अपने पसंदीदा अभिनेता के खोने का शोक मना रहे हैं, वहीं दिवंगत सितारे की असामयिक और दुखद मौत ने सोनम कपूर, करण जौहर, आलिया भट्ट जैसे कई नामी बॉलीवुड सेलेब्स की ऑनलाइन ट्रोलिंग भी की जा रही है.
अब सुशांत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे के वर्तमान बिजनेसमैस बॉयफ्रेंड विक्की जैन को भी ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है, जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने कमेंट का ऑप्शन बंद कर दिया है.
विक्की को कथित तौर पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैंस की तरफ से काफी ट्रोल किया जा रहा है. विक्की, जो सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं है, को उनके प्रोफ़ाइल पर कई कमेंट्स आए हैं, जहां प्रशंसकों ने कुछ दर्दनाक और मतलबी टिप्पणियां लिखी हैं. किसी ने कहा 'उसे छोड़ दो', अन्य कमेंट्स में लिखा था: 'आप अंकिता के लायक नहीं हैं'.
उल्लेखनीय है कि सुशांत के निधन बाद अंकिता गहरे सदमे में है. विक्की और अंकिता दोनों ने 'केदारनाथ' के अभिनेता की आत्महत्या पर चुप्पी बनाए रखी है. उन्होंने न ही सोशल मीडिया पर और न ही किसी बाहर किसी तरह का बयान दिया है.
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. वह 34 वर्ष के थे और कथित तौर पर अवसाद से पीड़ित थे. उन्होंने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.
यहां पढ़ें 'भाबी जी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडर की हेयर ड्रेसर को कोरोना, अभिनेत्री को लेकर मेकर्स ने लिया ये फैसला