किक हमेशा खराब नहीं होती हैं. कुछ किक लाइफटाइम मेमरी दे जाती है. एक प्रेग्नेंट लेडी के लिए उसके बच्चे की पहली किक काफी महत्वपूर्ण होती है. ये किक ही इस बात को साबित करती है कि उसका बेबी सही है इसके साथ ही यह मां का असके बच्चे के साथ कम्यूनिकेशन का भी एक जरिया होता है. जल्द ही मां बनने जा रही नागिन फेम एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी भी इन दिनों अपने बेबी के किक को एंजॉय कर रही हैं.


शादी के 8 बाद पहले बच्चे को जन्म देंगी अनिता हसनंदानी


शादी के करीब आठ साल बाद मां बनने जा रहीं अनिता हसनंदानी फरवरी 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. फिलहाल वह अपने प्रेग्नेंसी पीरीयड में काफी खुश नजर आ रही हैं. हाल ही में अनिता ने अपने बेबी बंप को फ्लांट करते हुए वीडियो शूट कराया है. इस वीडियो में अनिता के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है और वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.


अनिता ने बेबी बंप फ्लांट करते हुए कराया वीडियो शूट


अनिता ने 10 जनवरी 2020 को इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया था. वीडियो में अनिता ने व्हाइट कलर की हाफ स्कर्ट के साथ व्हाइट कलर का ही ऑफ-शोल्डर क्रॉप टॉप कैरी किया है. इस आउटफिट में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. अपने लुक को और अट्रैक्टिव दिखाने के लिए अनिता ने अपने बालों को कर्ल करके लूज टाई किया है,जिस पर उन्होंने फूल भी लगाए हैं. अनिता वाकई काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं उनके पति रोहित भी कुछ कम हैंडसम नहीं लग रहे हैं. वीडियो में रोहित सफेद शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए नजर आ रहे हैं.





अनिता की वीडियो को फैंस कर रहे पसंद


बेबी बंप फ्लांट करती हुई अनिता और उनके पति रोहित ने जमकर पोज दिए हैं. इसी दौरान रोहित अनिता को किस भी करते नजर आते हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ ही अनिता ने कैप्शन में लिखा है, ‘Bae करे साथ शूटिंग और BaeBee होना. अनिता और रोहित की इस वीडियो को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं उनके होने वाले बच्चे के लिए भी ब्लैसिंग दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें


The Immortal Ashwatthama: अश्वत्थामा की पूरी कहानी, महाभारत का युद्ध और उससे जुड़े रहस्य


शाहरुख खान को फिल्म की स्टोरी सुनाने के लिए इस फिल्म मेकर ने 'मन्नत' के बाहर डाला डेरा, ऐसी है किंग खान की दीवानगी