Angad Bedi Share First Glimpse Of His Son: नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) इस समय सातवें आसमान पर हैं. पहले से ही एक बेटी के माता  पिता बन चुके इन दोनों के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. हाल ही में बेटे को जन्म देने के बाद नेहा धूपिया को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और घर पहुंचते ही अंगद बेदी (Angad Bedi) ने दिखाई है बेटे की प्यारी सी झलक. अंगद बेदी ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो नेहा धूपिया के साथ हैं. नेहा अपने पति पर खूब प्यार लुटाती दिख रही हैं तो वहीं अंगद ने बेटे के पैरों की झलक भी दिखाई है. इस दौरान अंगद वीडियो में कह रहे हैं – निक्के निक्के पैर. 


गुरुवार को नेहा हुईं अस्पताल से डिस्चार्ज
नेहा धूपिया ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. 2 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद नेहा धूपिया को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. गुरुवार को अस्पताल के बाहर उनकी और अंगद बेदी की तस्वीरें पैपराजी ने अपने कैमरों में कैद की. इस दौरान नेहा धूपिया बड़े प्यार से लाडले को गोद में उठाए हुए दिखीं थीं. वहीं घर पहुंचते ही अंगद बेदी ने बेटे की प्यारी सी झलक दिखाई है वीडियो में उनके छोटे छोटे पैर नजर आ रहे हैं. 


अभी तक नेहा और अंगद ने बेटे का नाम का खुलासा नहीं किया है. उन्होंने बेटी का नाम महर रखा है जो बेहद ही खूबसूरत है तो वहीं अब इनके फैंस को इनके लाडले के नाम का इंतजार है. लेकिन अभी तक इन्होंने नाम नहीं बताया है. अंगद बेदी ने नाम को लेकर कहा था कि अभी तक उन्होंने नाम तय नहीं किया है लेकिन उन्हें खुशी होगी अगर उनके पिता उनके बेटे का नाम रखे तो. अंगद बेदी हाल ही में हिना खान के साथ ‘मैं भी बर्बाद’ गाने में नजर आए हैं.   


ये भी पढ़ेंः The Kapil Sharma Show: जानें क्यों Vicky Kaushal से खफा हैं Shahrukh Khan, Uri फिल्म से है कनेक्शन


ये भी पढ़ेंः Aryan Khan के सपोर्ट में उतरीं Salman Khan की एक्स Somy Ali, कहा- बंद कीजिए ये सब और बच्चे को घर जाने दो...