Saami Saami Dance: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं वह मस्ती करते हुए भी वीडियो शेयर करती रहती हैं. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का फीवर हर किसी के सिर पर चढ़कर बोला है. अब ये फीवर अनन्या पर भी चढ़ गया है. उन्होंने इस फिल्म के सामी सामी गाने पर डांस किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अनन्या की डांस वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि अनन्या की दोस्त सारा अली खान(Sara Ali Khan) ने शेयर की है.

अनन्या ने आइफा 2022 में धमाल मचाया है. उनकी परफॉर्मेंस की वीडियो वायरल हो रही है. अनन्या ने सामी सामी गाने पर आइफा में भी परफॉर्म किया है. डांस परफॉर्मेंस की प्रैक्टिस करते हुए अनन्या की वीडियो सारा ने शेयर की है. जिस पर रश्मिका मंदाना का भी रिएक्शन सामने आ गया है.

रश्मिका ने दिया  रिएक्शनसारा अली खान ने अनन्या का वीडियो शेयर करके हुए अनन्या, अल्लू अर्जुन और रश्मिका को टैग किया है. वीडियो में अनन्या गाने का हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं. रश्मिका ने सारा का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- द क्यूटेस्ट.साथ ही हार्ट इमोजी पोस्ट की.

आइफा की बात करें तो इसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने परफॉर्म किया है. अभिषेक बच्चन, सारा अली खान, नोरा फतेही और शाहिद कपूर ने भी अपने परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी. अनन्या स्टेज पर सामी सामी के देसी अवतार में ही नजर आईं. उनके डांस परफॉर्मेंस का वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें: IIFA 2022: एक दूसरे के साथ नज़र आए सलमान खान और अभिषेक बच्चन, क्या मिट गई दोनों के बीच की दूरियां?

KK Last Song: सिंगर केके का आखिरी गाना 'धूप पानी बहने दे' कल होगा रिलीज, गुलजार ने लिखे हैं बोल