Anagha Bhosale latest video: सीरियल अनुपमा में नंदिनी का किरदार निभाने वाली अनघा अरविंद भोसले (Angha Bhosle) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने नए अवतार के चलते छाई हुई हैं. एक्ट्रेस कृष्ण भगवान की भक्त बन चुकी हैं, और उनका बदला अवतार देख उनके चाहने वाले भी दंग रह गए हैं. जी हां टीवी की दुनिया को अलविदा कह कर अनघा ने धर्म की राह पर चलने का मन बना लिया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह तबेले में नजर आ रही हैं. 22 साल की उम्र में अनघा अरविंद भोसले का उठाया यह कदम दर्शकों को काफी हैरान कर रहा है. एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है.


इस वीडियो में अनघा तबेले में बैठे हुए गाय को अपने हाथों से चारा खिलाती दिख रही हैं. साथ ही अनघा के इंस्टाग्राम पर ऐसी कई और तस्वीरें और वीडियो आपको देखने को मिलेंगी जिसमें एक्ट्रेस का बदला रूप देख आप हैरत में पड़ जाएंगे. जहां पहले अनघा का अवतार किसी विदेशी महिला से कम नहीं लगता था. तो वहीं अब अनघा का देसी अवतार दर्शकों का दिल जीत रहा है.






इस वीडियो को शेयर करने के बाद अनघा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि - अगर हम लोग उन लोगों को प्यार करेंगे जो कृष्णा के दिल के करीब है तो आप भी उनका दिल जीत सकते हैं, राधानाथ महाराज... साधारण से गुलाबी कुर्ते में अनघा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर केवल फैंस ने ही अपनी नंदनी पर प्यार नहीं लुटाया है बल्कि अनुपमा में काम करने वाले कई सितारों ने अनघा की वीडियो पर कमेंट किया है. एक्ट्रेस के बदले लुक को देख हर तरफ सिर्फ उन्हीं के ही चर्चे हो रहे हैं. उनकी फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जब अनघा ने फिल्मी दुनिया छोड़ने का फैसला लिया था तब उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि - अगर आप बाहर निकले नहीं, तो आप कभी नहीं जान सकते....कुछ सफर अकेले ही तय किए जाते हैं...


यह भी पढ़ें-


Hema Malini Post: हेमा मालिनी ने रोमांटिक फोटो शेयर कर धर्मेंद्र को किया एनिवर्सरी विश, कैप्शन में लिख डाली ये प्यारी सी बात...


Watch: शॉर्ट ड्रेस को लेकर परेशान कियारा आडवाणी की कार्तिक आर्यन ने यूं की मदद, तो फैंस को याद आए सुशांत सिंह राजपूत