Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) आज साथ नहीं हैं लेकिन इनसे जुड़े किस्से कहानियां आज भी खूब सुने और सुनाए जाते हैं. सैफ और अमृता की लाइफ से जुड़ा ऐसा ही कुछ आज हम आपको बताने जा रहे हैं. सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर हुई थी. यह शादी और भी कई कारणों से चर्चाओं में थी.


असल में शादी के समय अमृता सिंह जहां इंडस्ट्री की चर्चित और नामी एक्ट्रेस थीं वहीं, सैफ ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था. यही नहीं सैफ और अमृता के बीच उम्र का भी एक बड़ा अंतर था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान उम्र में अमृता से 13 साल  छोटे थे. बहरहाल, आज हम आपको एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बताएंगे जिसमें अमृता सिंह ने बताया था कि वे और सैफ शादी के फ़ौरन बाद पेरेंट्स क्यों नहीं बने थे. अमृता सिंह ने कहा था कि वे नहीं चाहती थीं कि शादी के बाद सैफ घर की जिम्मेदारियों में बंध जाएं बल्कि उनका सोचना ये था कि सैफ अपने करियर पर ध्यान दें.


यही वजह थी कि सैफ अली खान पर अमृता सिंह ने शादी के फ़ौरन बाद मां बनने का दबाव नहीं बनाया था. आपको बता दें कि इस शादी से सैफ और अमृता के घर सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ था. वहीं, शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता तलाक लेकर अलग हो गए थे. 




 
तलाक के बाद साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान सैफ की नजदीकियां एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ बढीं थीं. कुछ साल डेट करने के बाद 2012 में सैफ और करीना ने शादी कर ली थी. इस शादी से सैफ और करीना के घर दो बच्चों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) का जन्म हुआ है.


यहां भी पढ़ें


PS 1 से बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर बोले Vikram Vedha के निर्देशक, 'इससे कोई मुकाबला नहीं, मैं खुद इसे देखने...'


'टैलेंट के दम पर ही सुपरहिट सिंगर हूं'....Neha Kakkar ने हेटर्स को दिया ऐसा करारा जवाब, शेयर किया ये पोस्ट