सैफ अली खान और अमृता सिंह का नाम एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में शुमार था. सैफ-अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी और इस शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. असल में सैफ उम्र में अमृता सिंह से 12 साल छोटे थे, वहीं अमृता तब इंडस्ट्री की दिग्गज स्टार हुआ करती थीं. आपको बता दें कि अमृता से शादी के समय सैफ ने बॉलीवुड में डेब्यू तक नहीं किया था.
ख़बरों की मानें तो सैफ और अमृता ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर यह शादी की थी. बहरहाल, इस शादी से सैफ के घर दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ था. कहते हैं कि शादी के बाद कुछ समय तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद सैफ और अमृता के बीच दूरियां बढ़ना शुरू हो गई थी.
असल में अमृता को इस बात का शक था कि रोज़ा उनके बच्चों को उनके ही खिलाफ भड़का सकती हैं. बहरहाल, बीतते समय के साथ सैफ अली खान और रोज़ा का भी ब्रेकअप हो गया था. बताते चलें कि सैफ अली खान ने साल 2012 में एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ दूसरी शादी कर ली थी.
43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!
सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं