Amrita Singh Saif Ali Khan Marriage: अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी खासी चर्चाओं में रह चुके हैं. इनकी शादी से लेकर तलाक तक से जुड़े किस्से आज भी लोगों के बीच आज भी मशहूर हैं. सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी. यह शादी घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर हुई थी. सिर्फ यही एक वजह नहीं थी जिसके चलते इस शादी ने सुर्खियां बटोरीं थीं. 
 
असल में शादी के समय जहां अमृता सिंह इंडस्ट्री की चोटी की एक्ट्रेस थीं वहीं सैफ अली खान ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था. यही नहीं, उम्र के मामले में अमृता, सैफ से 12 साल बड़ी थीं. बहरहाल, इस शादी से इनके घर सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ था. आपको बता दें कि शादी के कुछ सालों बाद ही सैफ और अमृता के बीच आपसी मतभेद इस कदर बढ़े कि शादी के 13 साल बाद 2004 में यह दोनों तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे.




तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह के पास ही थी. वहीं, तलाक के कुछ सालों बाद सैफ अली खान की नजदीकियां इटालियन मॉडल रोज़ा के साथ बढ़ने लगी थीं. इस बात की खबर अमृता सिंह को भी लगी थी. 




 
कहते हैं इसके बाद अमृता सिंह ने एक ऐसा कदम उठाया जिसकी कल्पना भी सैफ अली खान ने नहीं की थी. असल में अमृता ने सैफ को बच्चों से मिलने पर रोक लगा दी थी. अमृता ने यह कदम इसलिए उठाया था क्योंकि उन्हें लगता था कि सैफ की नई पार्टनर रोज़ा उनके बच्चों को उनके ही खिलाफ भड़का सकती हैं. अमृता के इस कदम ने सैफ को काफी धक्का लगा था. बहरहाल, आगे चलकर सैफ और रोज़ा का ब्रेकअप हो गया था.


जब इस एक्ट्रेस के लिए Ranbir Kapoor ने छोड़ दिया था घर, ऋषि कपूर और नीतू को लगा था गहरा धक्का!


बाहुबली में Sridevi के ठुकराए रोल से स्टार बनीं साउथ एक्ट्रेस राम्या, शिवगामी के लिए नहीं थीं पहली पसंद