Amrita Rao on MF Husain: एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) ने हाल ही में बताया कि, दिवंगत चित्रकार एमएफ हुसैन (MF Husain)  ने उन्हें और उनकी मां को दुबई में लाइव पेंटिंग के लिए आमंत्रित किया था. हालांकि, वह 'असली' अमृता और फिल्म 'विवाह' वाली अमृता के व्यक्तित्व को लेकर सोच में थे. अमृता (Amrita Rao) ने यह भी खुलासा किया कि हुसैन ने उन्हें अपना 'सिग्नेचर' पेंटब्रश भी गिफ्ट किया था.


अमृता राव ने साल 2006 की फिल्म 'विवाह' में अपने प्रदर्शन से एमएफ हुसैन को काफी प्रभावित किया था. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)  उनके साथ लीड रोल में थे. कुछ साल पहले, अमृता (Amrita Rao)  ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें एमएफ हुसैन ने उसकी पैंटिंग बनाई थी.  






हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमृता ने एमएफ हुसैन के बारे में बात करते हुए कहा, 'हुसैन साहब ने मुझे और मेरी मां को दुबई में अपने गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया था. वह मुझे लाइव पेंट करना चाहते थे. हमारी जर्नी के आखिरी दिन, उन्होंने मेरी मां के सामने स्वीकार किया कि वह शुरू में मुझसे व्यक्तिगत रूप से मिलने में झिझक रहे थे. वो इस बात को लेकर सोच में थे कि विवाह वाली अमृता सच नहीं हुई तो उनका मोहभंग हो जाएगा.'


अमृता ने आगे कहा कि उनसे मिलने के बाद उन्होंने कहा था कि 'मैंने उनकी अपेक्षा को पार कर लिया है'. अमृता ने यह भी कहा, 'यह तब की बात है जब उन्होंने मुझे अपना साइन किया हुआ ब्रश गिफ्ट किया. उन्होंने कहा, 'याद रखें कि दुनिया में केवल 3 लोग ही इसके मालिक हैं'.


अमृता ने बताया कि,'मुझे याद है जब मैं हुसैन साहब से पहली बार मिली थी, वह दुबई हवाई अड्डे पर हमें रिसीव करने आए थे, मैंने देखा कि वह नंगे पांव एक लंबे काले पेंटब्रश को पकड़े हुए चल रहे थे, जिसे उन्होंने अपने सिग्नेचर वॉकिंग स्टिक के रूप में इस्तेमाल किया था.आखिरी दिन जब उन्होंने मुझे उपहार के रूप में वो ब्रश दिया तो मैं हिल गयी और मेरी आंखों में आंसू आ गए'.


एमएफ हुसैन ने एक बार कहा था कि माधुरी दीक्षित के बाद, अमृता राव का एकमात्र ऐसा चेहरा था जिसने उन्हें उत्साहित किया. इस बारे में अमृता ने कहा था, 'यह सबसे अच्छी तारीफों में से एक है'. 


यह भी पढ़ेंः


KBC 13: पूर्व राजनयिक Manju Seth ने 80 हज़ार के सवाल पर छोड़ा शो, क्या आपको पता है उत्तर?


Rekha से जब Simi Garewal ने पूछा, क्या वो Amitabh Bachchan से प्यार करती हैं? तब ऐसा था एक्ट्रेस का जवाब