MPSC Civil Judge admit card 2021: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग या एमपीएससी (Maharashtra Public Service Commission or MPSC) ने सिविल जज पद के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.  कुल 74 पदों पर परीक्षा आयोजित होने वाली है. परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जारी किया गया है. ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.


बता दें कि एमपीएससी सिविल जज पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है. सिविल पोस्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट और जूनियर डिवीजन के पद सहित 74 रिक्त पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी. एमपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड या कॉल लेटर का प्रिंट आउट परीक्षा हॉल में  लेकर जाएं. इसके अलावा, उम्मीदवारों को निर्धारित समय पर परीक्षा हॉल में पहुंचना चाहिए. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि किसी भी परिस्थिति में, उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा समय के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड


स्टेप-1 आधिकारिक वेबसाइट-mpsc.gov.in पर जाएं.


स्टेप-2 ऑनलाइन सुविधा टैब पर, प्रवेश प्रमाणपत्र पर क्लिक करें.


स्टेप-3 स्क्रीन के सामने एक नई विंडो दिखाई देगी.


स्टेप- 4 उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर, आवेदन संख्या, आधार कार्ड या मेल आईडी जैसे विवरण दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. 


स्टेप-5 इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.


स्टेप-6 अभ्यर्थी इस डाउनलोड करके रख सकते हैं.


स्टेप-7 इसके अलावा भविष्य में आने वाले उपयोग के लिए इसकी हार्ड कॉपी भी रख लें.


उम्मीदवार ध्यान दें, मुख्य परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जो 1 मार्च, 2020 को एमपीएससी द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा 2020 में सफल हुए थे, उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.  एमपीएससी सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी, 2020 को शुरू हुई.  इसी तरह, एमपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त, 2021 को शुरू हुई थी. 


MHADA Recruitment 2021: एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, डिप्टी इंजीनियर समेत 535 पदों पर निकली वैकेंसी, 18 साल के उम्र वाले भी कर सकते हैं अप्लाई


 


AFCAT 2 2021 Result Air Force Common Admission: AFCAT के सेकंड साइकल का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक


 


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI