Nirahua-Amrapali Dubey Romantic Song: भोजपुरी जगत में दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) जब भी कभी अपना नया गाना लेकर आते हैं, तो फैंस वीडियो को देखते ही देखते फिल्मी जगत में वायरल कर देते हैं. और जब दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) के साथ आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी जमी हो तो क्या ही कहने. निरहुआ और आम्रपाली की छोटी-छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है. जिनकी इन वीडियो पर फैंस बेशुमार प्यार तो कर ही रहे हैं, लेकिन आपको बता दें ये कोई नया गाना नहीं बल्कि यह गाना 3 साल पुराना है, जो अब जाकर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुका है. निरहुआ की बाहों में झूमती आम्रपाली दुबे की हसीन तस्वीरें और वीडियोस फैंस के दिल को घायल कर रही हैं.
आम्रपाली और निरहुआ के इस गाने का टाइटल है चेहरा तोहार. और इस चेहरे को देखते हुए निरहुआ की सांसे भी थम बैठी हैं. ठंडी ठंडी हवाओं के बीच पहाड़ों की ऊंचाइयों पर यह दोनों सितारे रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं. साथ ही फैंस इनकी कातिल अदाओं को देख इन पर दिल हार बैठे हैं, और इनकी नज़दीकियों के पैगाम लिख रहे हैं.
निरहुआ के इस गाने पर 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अपना बेशुमार प्यार लुटाया है. 29000 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. और हजारों लोग इस वीडियो पर इन दोनों की केमिस्ट्री पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. यह पहली दफा नहीं जो आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने साथ काम किया हो इससे पहले और इसके बाद में भी निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने कई सुपरहिट सॉन्ग भोजपुरी जगत को दिए हैं. आम्रपाली और दिनेश लाल यादव की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस हमेशा बेकरार बैठे रहते हैं. यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक निरहुआ और आम्रपाली दुबे के चर्चे होते हैं.
Anupama: अनुज की बहन बनीं अनेरी वजानी ने शो को कहा अलविदा, कहा- वापसी का नहीं है कोई चांस