Dinesh Lal Yadav Nirahua Amrapali Dubey Bhojpuri Song Video: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद करते हैं. इन दिनों यूट्यूब पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक भोजपुरी गाना 'खोल दी केवाड़ी भईल भोर' छाया हुआ है. गाने में निरहुआ आम्रपाली संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. गाने में आम्रपाली नीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं. निरहुआ और आम्रपाली के इस रोमांटिक गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस सॉन्ग को यूट्यूब पर 5 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
'खोल दी केवाड़ी भईल भोर' गाने को कल्पना और रजनीश ने गाया है. गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं. गाने का संगीत राजेश रजनीश ने तैयार किया है. ये रोमांटिक सॉन्ग भोजपुरी फिल्म 'Mokama 0 KM' का है. फिल्म संतोष मिश्रा द्वारा निर्देशित और सुजीत तिवारी द्वारा निर्मित है.
फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, अंजना सिंह, संजय पांडे, मनोज टाइगर और प्रकाश जायस मुख्य भूमिका में हैं. बता दें दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने कई भोजपुरी फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों के गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं.
आम्रपाली दुबे और निरहुआ कई भोजपुरी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं जिसमें 'निरहुआ चलल ससुराल 3' 'दुल्हन गंगा पार के', 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' और 'पटना जंक्शन' 'वीर योद्धा महाबली', 'निरहुआ चलल ससुराल 2' जैसी फिल्में शामिल हैं. आम्रपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें:
29 साल बाद माधुरी दीक्षित ने बताया, आखिर क्यों साइन की थी फिल्म 'साजन'
रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मीडिया ट्रायल पर बोलीं हिना खान, आरोप लगाकर उसके केरियर को डैमेज न करें