शनिवार को द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे म्यूजिक इंडस्ट्री के तीन धुरंधर. पलाश सेन (Palash Sen), केके (KK) और शान (Shaan) ने खूब सुरों की महफिल सजाई तो वहीं रविवार के एपिसोड में लगेगा भोजपुरी सितारों का मेला. शो में दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) , आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और रवि किशन (Ravi Kishan) पहुंचेंगे और मस्ती और धमाल की डोज़ हो जाएगी दोगुनी. 


शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी (Amrapali Dubey and Rani Chatterjee) कपिल शर्मा की टांग खींचती नजर आ रही हैं. जैसे ही नीचे गिरा हुआ कंगन कपिल रानी को पहनाने लगते हैं वैसे ही आम्रपाली दुबे ‘भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ गाने लगती हैं. ये देख रानी चटर्जी भी साथ में गुनगुनाने लगती हैं. बस इसके बाद तो कपिल शर्मा का चेहरा देखने लायक होता है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की बोलती बंद हो जाती है. और वो बगलें झांकने लगते हैं. 






भोजपुरी सितारों के साथ खेलेंगे मजेदार खेल


वहीं कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में पहुंचे इन भोजपुरी सितारों के साथ कपिल मजेदार खेल खेलते भी नजर आएंगे, जिसमें कान बंद कर होंठ पढ़कर बात को समझना होगा. और एक दूसरे को समझाना होगा. इस खेल को खेलकर केवल इन भोजपुरी सितारों को ही नहीं बल्कि दर्शकों को देखकर भी बहुत मजा आने वाला है. क्यों देखिए इस मजेदार वीडियो में. 






द कपिल शर्मा शो का ये तीसरा सीजन है जो काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक कई बड़े सितारे इस शो का हिस्सा बन चुके हैं. पहले भी ये तमाम भोजपुरी सितारे इस शो का हिस्सा बन चुके हैं लेकिन इनकी लोकप्रियता के चलते एक बार फिर इन्हें शो में आमंत्रित किया गया है. जो दर्शकों के लिए हंसी की डोज़ डबल कर देंगे. आज रात 9.30 बजे शो सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.   


ये भी पढ़ेंः शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं निया शर्मा, लेकिन लड़के को माननी पड़ेगी उनकी ये सिंपल शर्त


ये भी पढ़ेः जाह्नवी कपूर ने इस बार अलग तरीके से बर्थडे किया सेलिब्रेट, ट्रेडिशनल अवतार में शेयर की तस्वीरें