Kaun Banega Crorepati 13 Guest: बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के आने वाले 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में मेहमान के रूप में नजर आएंगे. रियलिटी शो के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो साझा किया जिसमें रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. ये आने वाला एपिसोड दर्शकों के लिए प्यार, हंसी और मनोरंजन से भरपूर होने वाला है. आपको बता दें, प्रोमो में अमिताभ बच्चन रितेश को ये बताते हैं कि जीवन में कौन-कौन सी तारीख याद रखनी चाहिए.






प्रोमो में अमिताभ बच्चन रितेश को ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि ‘अगर जेनेलिया का दिमाग बहुत तेज है तो इसके फायदे और नुकसान भी है. जिस दिन आपकी शादी हुई हो वो दिन आप जिंदगी भर कभी भी नहीं भूलना क्योंकि बहुत भावुक होती है इन तारीख को लेकर पत्नियां. आमतौर पर मैं आपको बता दूं कई आदमी इस बात को लेकर वो मेरे से सहमत होंगे कि बहुत से पति अपनी शादी की डेट भूल जाते है. क्या दिन था, कौन से कपड़े पहने थे और क्या समय था. ये और जन्मदिन की डेट ये दोनों आप तारीख हमेशा याद रखना.’


इससे पहले भी दोनों का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिखाई दिया था, जिसमें रितेश बिग बी कि फिल्म 'कभी-कभी' के एक डायलॉग को जेनेलिया के लिए अपने घुटने पर बैठ कर बोलते दिखाई दे रहे थे. जेनेलिया देशमुख को शरमाते हुए रितेश ने कहा, ‘मेरे लिए जहां तुम खड़ी हो जाती हो, लाइन वही से शुरू हो जाती है. उन्होंने आगे कहा, रिश्ते में तो हम तुम्हारे में पति लगते हैं, लेकिन नाम है जेनेलिया चा नौरा.’ रितेश के इन सभी रिक्रिएट डायलॉग को लेकर उनकी पत्नी ने कहा, ‘कितना क्यूट है.’ रितेश के इस परफॉर्मेंस को देखकर बिग बी ने कहा, ‘वाह वाह’ इसी के साथ एक और प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


KBC 13: कंटेस्टेंट Chirag की आपबीती सुनकर भावुक हो गए Amitabh Bachchan, मुंह से नहीं निकला एक शब्द


Kaun Banega Crorepati 13: Genelia Deshmukh ने Amitabh Bachchan से उनके ही शो में किए उनसे सवाल