बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काम पर वापस आकर बहुत खुश हैं. उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर का कोलाज ट्वीट किया, जिसमें कई मूड में दिखाई दे रहे हैं.


बिग बी ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "यो..हो!!! बैक टू ग्राउंड एंड वर्क, 4 कैम्पेन फिल्म्स, 5 ऑउटफिट चेंज, 4 स्टिल शूट . दिन के पांच घंटों में. मेरे अलावा बाकी सभी ऐसे लग रहे थे जैसे वे 'हीस्ट' के लिए तैयार हों. कल केबीसी के लिए तैयार."





अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से उबरने के बाद काम पर वापस आ गए हैं. बिग बी ने आज सेट से एक तस्वीर साझा की है. बता दें कि इससे पहले अमिताभ ने केबीसी के 20 सालों को शानदार साल बताया है,. बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति'न शो 2000 में शुरू हुआ था.


जुलाई में अमिताभ बच्चन उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अस्पताल में लंबे समय तक चले इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. हालांकि अब अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का स्वास्थ्य भी पूरी तरह से ठीक हो गया है और उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.