बॉलीवुड के महानायक सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है. ये तस्वीर फिल्म खुदा गवाह के एक सीन की है और दूसरी तस्वीर फिल्म पीकू के एक सीन की है. इन तस्वीर को शेयर करने का मकसद ये बताना है कि इन दोनों फिल्मों ने एक माइल्स स्टोन सेट किया है. फिल्म खुदा गवाह को 28 साल पूरे हो गए हैं, जबकि फिल्म पीकू को 5 साल पूरे हो गए हैं. इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और दिवंगत एक्टर इरफान खान को याद किया.
अमिताभ बच्चन ने इन तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'खुदा गवाह के 28 साल.. पीकू के पांच साल .. आज 8 मई को.. और उन दोनों की याद में जो हमें छोड़ कर चले गए.' आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी स्टारर फिल्म खुदा गवाह 8 मई 1992 को रिलीज हुई थी. फिल्म के म्यूजिक और कहानी से करोड़ों दिलों पर छाप छोड़ी. वहीं, फिल्म पीकू साल 2015 में रिलीज हुई. इस फिल्म को भी काफी सराहा गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया. हाल ही दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म पीकू के एक सीन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
यहां देखिए अमिताभ बच्चन का पोस्ट-
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ये वीडियो
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के जरिए उन्होंने आज के दिन पैदा होने वालों जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'आप सभी को जन्मदिन की बधाई... विशेष दिन... 1000 साल में ऐसा मौका पहली बार आता है. आपकी उम्र+आपका जन्मदिन का वर्ष, हर व्यक्ति= 2020 है.'
यहां देखिए अमिताभ बच्चन-
फिल्म पीकू के पूरे हुए पांच साल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दीपिका पादुकोण-इरफान खान का ये वीडियो