Deepika Padukone-Ranveer Singh Love Story: कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के आज रात प्रसारित हो रहे एपिसोड में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) हॉट सीट पर नज़र आ रही हैं. रियलिटी गेम शो केबीसी में दीपिका ने जहां अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को एक समय डिप्रेशन से पीड़ित होने की बात बताई वहीं, बिग बी ने भी दीपिका और उनके पति रणवीर सिंह से जुड़ा एक इंट्रेस्टिंग किस्सा साझा किया है.  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अमिताभ बच्चन एक अवार्ड फंक्शन का किस्सा सुनाते हैं.

 बिग बी बताते हैं कि अक्सर हम सभी सेलिब्रिटीज अवार्ड फंक्शन में आते-जाते रहते हैं, ऐसे ही एक अवार्ड फंक्शन में मेरा भी जाना हुआ था जहां रणवीर भी थे. बिग बी एक्ट्रेस दीपिका को आगे बताते हैं कि, ‘रणवीर इस दौरान परफॉर्म करते हुए क्रेन से नीचे उतर रहे थे और उतरते समय वह अपने हाथों और आंखों से इशारे कर रहे थे, उनकी देखा-देखी मैं भी वही इशारे कर रहा था’. अमिताभ बताते हैं कि इसके बाद रणवीर ने अपना माइक्रोफ़ोन फेंक दिया जिसे मैने पकड़ लिया, यह सब चल ही रहा था कि इस बीच मेरे बगल में बैठीं जया जी ने धीरे से मुझसे कहा, ‘यह आपके लिए नहीं है, बगल में देखिए’. 

 अमिताभ आगे बताते हैं कि मेरी बगल की सीट पर दीपिका जी बैठी हुई थीं और रणवीर सिंह के यह इशारे उनके लिए थे. अमिताभ ने धीरे से दीपिका की चुटकी लेते हुए कहा कि, ‘यह उस समय की बात है जब इनका ब्याह नहीं हुआ था’. अमिताभ की यह बात सुनकर दीपिका और फराह समेत वहां मौजूद हर शख्स ठहाके मारकर हंसने लगता है.

ये भी पढ़ें: KBC 13: जब फराह खान ने अमिताभ बच्चन को डाटते हुए पूछा था- खुद को समझते क्या हैं?

KBC 13 में Amitabh Bachchan को Farah Khan ने कहा- 'मेरा एक बच्चा लेलो', Video में देखें Deepika Padukone का हंस-हंस के हो गया बुरा हाल