80 के दशक में भी बॉलीवुड फिल्मों में कई ऐसे सीन देखने को मिलते थे जिसकी कल्पना आज करना काफी असान हैं. वहीं आज के दौर में किसी भी एक्ट्रेस को बोल्ड सीन देने में कोई दिक्कत भी नहीं होती, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब बहुत कम फिल्मों में ऐसे सीन हुआ करते हैं. साल 1982 में आई फिल्म ‘नमक हलाल’ (Namak Halal) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और स्मिता पाटिल (Smita Patil) ने साथ काम किया था. इस फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) थे. इस फिल्म से पहले स्मिता (Smita Patil New Song) ने कोई भी ऐसी फिल्म नहीं की थी, जिसमें स्मिता को सिम्पल रोल के साथ-साथ कुछ रोचक सीन भी देने थे.



इस फिल्म में भी भीगी स्मिता साड़ी में ही नजर आई थी, लेकिन इस फिल्म में एक बेहद ही बोल्ड गाना था. इस फिल्म में स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन पर एक गाना फिल्माया गया. गाने के बोल थे ‘आज रपट जाएं तो हमे ना उठाईयो’ इस गाने में हर सीन और गाने के हर बोल सभी बहुत ही बोल्ड और रोमांटिक थे. एक इंटरव्यू में स्मिता ने बताया था की वो इस गाने को लेकर काफी डरी हुई थीं. फिल्म ‘नमक हलाल’ के इस गाने में अमिताभ और स्मिता को बारिश में भीगते हुए फिल्माना था और स्मिता इसे फिल्माने में बहुत डरी हुई थीं और झिझक रही थीं और उनके डर को कम करने के लिए अमिताभ बच्चन ने स्मिता से शूट के पहले काफी देर तक बाते की थीं.


आपको बता दें, गाना काफी रोमांटिक था, गाने को शूट करने के बाद उन्होंने ये सोचा की इस तरह के सीन उन्होंने कभी नहीं किए तो ये गाने की सीन उनके फैंस को अच्छे लगेंगे या नहीं और ये ही बात सोचते हुए स्मिता पाटिल पूरी रात नहीं रोई. आपको बता दें, स्मिता ने अमिताभ बच्चन को कह दिया था कि वो अब एक भी मेन्स्ट्रीम फिल्म नहीं करेंगी. अमिताभ के काफी समझाने के बात स्मिता इस फिल्म की रिलीज के लिए राजी हुई थीं। वहीं फिल्म रिलीज़ होने के बाद स्मिता के फैंस को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को ये गाना बहुत पसंद आया और स्मिता ने माना की उनका अंदाजा गलत था कि उनके फैन्स इन्हें पसंद नही करेंगे.


Smita Patil Death Anniversary: स्मिता पाटिल ने आधी रात को कर दिया था Amitabh Bachchan को फोन, बात सुनने के बाद उड़ गए थे बिग बी के होश


Dharmendra से लेकर Raj Babbar तक, पहली वाइफ को तलाक दिए बिना इन सेलिब्रिटीज ने कर ली थी दूसरी शादी!