Amitabh Bachchan की कलाई पकड़ने पर नहीं सुनाई देती है धड़कन, महानायक ने खुद किया खुलासा
एबीपी न्यूज़ | 28 Sep 2021 05:06 PM (IST)
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मानें तो उनकी कलाई पकड़ने पर धड़कनें सुनाई नहीं देती हैं. बिग बी के अनुसार, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें एक बार कलाई में चोट लग गई थी.
अमिताभ बच्चन
Kaun Banega Crorepati 13: क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कलाई में पल्स यानी धड़कन सुनाई नहीं देती हैं ?. जी हां, यह सच बात हैं खुद अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के दौरान किया है. अमिताभ की मानें तो उनकी कलाई पकड़ने पर धड़कनें सुनाई नहीं देती हैं. बिग बी के अनुसार, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें एक बार कलाई में चोट लग गई थी जिसके बाद कलाई का ऑपरेशन करना पड़ा था. अमिताभ बच्चन यह बात शो के एक कंटेस्टेंट को बता रहे थे.
बिग बी ने इसके साथ मजाक-मजाक में यह भी बताया कि कई बार वो खुद लोगों से कहते हैं कि मेरी कलाई पकड़कर ज़रा धड़कनें चेक करो. बिग बी की मानें तो लोग यह जानकर शॉक हो जाते हैं कि उनकी कलाई में धड़कन ही सुनाई नहीं देती. साल 2020 में लिखे एक ब्लॉग में खुद अमिताभ बच्चन ने यह बताया था उन्हें कलाई में चोट कैसे लग गई थी. बिग बी ने तब लिखा था कि यह दिवाली की बात है और वो एक अनार जला रहे थे. यही अनार उनके बाएं हाथ में फूट गया था.
अमिताभ बच्चन अपने इस ब्लॉग में बताते हैं कि अचानक हुई इस घटना ने उनके बाएं हाथ की कलाई को काफी नुकसान पहुंचा दिया था. तेज धमाके और गर्मी के कारण हाथ लगभग पिघल सा गया था. बिग बी की मानें तो इतना सब होने के बावजूद उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा और जिस हाथ में लगी थी उसे जेब में रखना शुरू कर दिया. अमिताभ बच्चन के अनुसार, ऐसा करने से उनका लुक जरा थोड़ा और स्टाइलिश हो गया था.