Amitabh Bachchan Asks for Work from Rohit Shetty: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) सीजन 13 के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड लीजेंड अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने हाथ जोड़े. अमिताभ बच्चन ने रोहित शेट्टी से एपिसोड के दौरान कहा कि क्या आपने कभी मेरे साथ काम करने के बारे में सोचा है, अगर मुझे कुछ नौकरी मिल जाए. इसपर रोहित ने हाथ जोड़कर कहा अरे सर! आप शर्मिंदा कर रहे हैं. अमिताभ ने इसके बाद कहा कि 'हमने देखा है सर. कभी आपको लगे, मतलब एक छोटा-सा कुछ रोल मिल जाए हमको भी. हमने देखा है बड़े नाम हैं उन्हीं के साथ आप काम करते हैं.'  


कौन बनेगा करोड़पति 13 में फिल्ममेकर रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ फिल्म सूर्यवंशी के प्रोमोशन के लिए आए थे. उसी दौरान अमिताभ बच्चन ने रोहित शेट्टी के साथ काम करने की इच्छा जताई. केबीसी होस्ट अमिताभ बच्चन ने रोहित शेट्टी से कहा, 'रोहित आप हमेशा ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाते हैं और जो भी कास्टिंग करते हैं वो भी ब्लॉकबस्टर होती है. कभी ऐसा ख्याल आया हो कि आप हमारे साथ भी काम-वाम करें? नौकरी मिल जाए हमको कभी. रोहित ने इसके बाद हाथ जोड़कर कहा, 'अरे सर! आप शर्मिंदा कर रहे हैं.  






अमिताभ बच्चन ने इसके बाद कहा, 'हमने देखा है सर. कभी आपको लगे, मतलब एक छोटा-सा कुछ रोल मिल जाए हमको कभी. हमने देखा है बड़े नाम हैं उन्हें के साथ आप काम करते हैं.' इसके बाद अमिताभ ने कहा, 'जैसे अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ हैं और पीछे मैं खड़ा हूं के हाथ हिलाते हुए. क्या करना होगा हमें, या क्या हम क्या नहीं कर रहे जो ये कर रहे हैं. क्योंकि अक्षय और कैटरीना जरूर कुछ कर रहे हैं जो हम नहीं कर रहे हैं. तभी आफ इनके साथ काम कर रहे हैं. हमको बता दीजिए ताकि हमको भी...' अक्षय कुमार ने इसके बाद अमिताभ बच्चन से कहा, 'सर मेरा खुद का नंबर 17 साल बाद आया है.' 


ये भी पढ़ेें: Himanshi Khurana ने Asim Riaz संग अपने रिश्ते को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- अभी करियर जरूरी 


Anupamaa Serial: अनुपमा ने पारितोश को मारा जोरदार थप्पड़, वनराज ने अनुज कपाड़िया का पकड़ा कॉलर