Anupamaa Serial: अनुपमा सीरियल में इस हफ्ते जमकर धमाल हुआ है. अनुपमा सीरियल में हर दिन जमकर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. कभी चुपचाप हर किसी की बात मान जाने वाली अनुपमा अब अपने आत्मसम्मान के लिए लड़ना सीख गई है. अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में कुछ इस तरह का ही सीन देखने को मिलने वाला है. अनुपमा अपने बेटे पारितोश को जोरदार थप्पड़ लगाने वाली है. एक बेटा जब अपनी मां पर गंदे लांछन लगाता है तो उसे किस तरह से सही रास्ते पर लाना है इसका सबक अनुपमा तोशू को थप्पड़ लगाकर बताती है. दरअसल पारितोश अपनी मां यानी अनुपमा के चरित्र पर सवाल उठाता है जिसके बाद अनुपमा उसे ऐसा थप्पड़ लगाती है कि वो जमीन पर ही गिर पड़ता है. 


अनुपमा सीरियल में जमकर ट्विस्ट आ रहे हैं. वहीं जब अनुज कपाड़िया शाह हाउस वनराज से बात करने जाता है तो वहां भी जमकर ड्रामा होता है. वनराज शाह गुस्से में अनुज कपाड़िया का कॉलर पकड़ लेता है. इतना ही नहीं वनराज इसके बाद अनुज को उकसाता है कि क्या वो अब भी अनुपमा से प्यार करता है. तभी अनुज भी अपना आपा खो देता है और पूरे शाह परिवार के सामने कह देता है कि वो 26 साल पहले भी अनुपमा से प्यार करता था और आज भी करता है.  






अनुपमा भी अनुज कपाड़िया की फीलिंग्स को खिड़की के बाहर से सुन लेती है. अब आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि इन सबके बाद अनुपमा क्या फैसला लेती है. क्या अनुपमा दोस्ती के साथ बिजनेस पार्टनरशिप भी अनुज के साथ खत्म कर देगी. 


वहीं एक तरफ काव्या अपनी चाल से पूरा घर अपने और अपने पति यानी वनराज शाह के नाम पर करवा लेती है. अनुपमा से घर के कागज पर साइन कराने के बाद काव्या वनराज की बहन डॉली से भी सिग्नेचर करा लेती है. अब काव्या पूरे घर को कब्जे में कराकर आगे क्या नई चाल चलती है यह तो अनुपमा के अगले एपिसोड में ही सामने आएगा. अनुपमा सीरियल के आने वाले एपिसोड में जमकर ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: इस वीकेंड नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और SonyLIV पर क्या देखें? यहां है लिस्ट 


जब Akshay Kumar ने की Kapil Sharma की टांग खिंचाई, बोले- मैं तेरे शो से पैसा नहीं लेता, तू मेरी फिल्म में आ और पैसे मत लियो''