कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद बच्चन परिवार फिर एक बार सेट पर शूटिंग के लिए पहुंच चुका है. अभिषेक बच्चन, जय बच्चन, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ब्लॉग के माध्यम से इस बात की जानकारी दी.

अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी फैमिली के सभी सदस्य किसी ना किसी प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर चुके हैं और ये कोरोना महामारी के बाद शुभ संकेत हैं. पिछले साल बच्चन फैमिली भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गई थी और कई दिनों तक परिवार के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. हालांकि, डॉक्टरों द्वारा पूरी तरह देखभाल करने पर वे सभी कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए थे.

अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म 'झुंड' होगी रिलीज़ 

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जल्द अपनी अगली फिल्म 'झुंड' के साथ कमबैक कर रहे हैं. उनकी फिल्म झुंड की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म 18 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते फिल्म की रिलीज डेट टल गई थी जो अब जून के महीने में सिनेमाघरों में दिखेगी. अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर झुंड की रिलीज डेट का एलान किया. उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी शेयर करते हुए कहा, "कोविड ने पीछे की ओर धकेला लेकिन अब वापसी का समय है. झुंड साल 2021 जून 18 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है." आपको बता दें, फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज किया जा चुका है. जिसमें अमिताभ बच्चन का एक डायलॉग लोगों को बहुत पसंद आया. इस डायलॉग में अमिताभ कहते हैं, "झुंड मत कहिए सर, टीम कहिए टीम."

 फिल्म 'झुंड' के साथ कमबैक कर रहे हैं अभिषेक 

अभिषेक बच्चन बहुत जल्द एक ऐसी फिल्म करने जा रहे हैं जिसमें वो मुख्यमंत्री के किरदार में नजर आएंगे. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अपनी आने वाली फिल्म 'दसवीं' में अभिषेक एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री का रोल निभाने जा रहे हैं. अभिषेक की ये फिल्म पूरी तरह से राजनीति पर आधारित है जिसमें आपको एंटरटेनमेंट का भी जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा. फिल्म में अभिषेक  एक दसवीं फेल सीएम बनने वाले हैं और इसी के जरिए लोगों को ये संदेश दिया जाएगा कि हमारी जिंदगी में पढ़ाई का क्या योगदान होता हैं.

ये भी पढ़ें

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स की जगह अब लगेगा जगतराम इलेक्ट्रॉनिक्स का बोर्ड! बिक गई जेठालाल की दुकान

कभी Aishwarya Rai की इस फिल्म में बैकस्टेज डांसर थे Shahid Kapoor, आज फिल्मों में निभाते हैं लीड रोल