बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी की 47वीं सालगिरह पर जया भादुड़ी संग उनकी शादी के एक किस्से को साझा किया है. दोनों ने साल 1973 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जंजीर' के रिलीज होने के एक महीने बाद शादी कर ली थी. प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 मई, 1973 को रिलीज हुई थी और इन्होंने इसके एक महीने से भी कम समय के अंदर 3 जून को शादी कर ली थी.


इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज 3 जून, 1973 को 47 साल पूरे हुए. हमने पहले से ही ऐसा सोच कर रखा था कि अगर 'जंजीर' को सफलता मिलती है, तो कुछ दोस्त मिलकर इसे सेलिब्रेट करने के लिए पहली बार लंदन जाएंगे..मेरे पिता ने मुझसे पूछा कि तुम किस-किसके साथ जा रहे हो? जब मैंने उन्हें बताया कि मेरे साथ कौन-कौन जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि उससे शादी कर लो फिर जाओ, वर्ना तुम नहीं जा सकते..!! तो मैंने उनकी आज्ञा का पालन किया."





अमिताभ ने अपनी शादी के मंडप से कुछ तस्वीरें भी साझा की है, जिसमें वह जया की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में उनके पिता व महान कवि हरिवंश राय बच्चन भी दिखाई दे रहे हैं.


यहां पढ़ें


'रामायण' में 'लक्ष्मण' के किरदार के लिए सुनील लाहिड़ी ने कैसे किया हां? जानें


सिद्धार्थ शुक्ला जैसा दोस्त पाने के बाद क्या है शहनाज का रिक्शन, जानें