Amber Heard-Johnny Depp case : हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ और अभिनेत्री एंबर हर्ड के बीच पिछले काफी समय से कानूनी विवाद चल रहा है. इस बीच एंबर हर्ड का बयान सामने आया है जिसमें उनका कहना है कि जेम्स फ्रेंको के साथ कथित प्रेम संबंध की वजह से उनके एक्स हसबैंड जॉनी डेप ने 2014 में क्रॉस-कंट्री फ्लाइट में उनके साथ मारपीट की.

बीबीसी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, डेप एक लेख के लिए हर्ड पर 50 मिलियन डॉलर का मुकदमा कर रही हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह दुर्व्यवहार की शिकार थीं. एंबर का दावा है कि डेप ने उन्हें पीठ पर लात भी मारी जिस वजह से वो फर्श पर गिर गईं. इसके अलावा कोर्ट ने फ्लाइट में डेप की एक रिकॉर्डिंग भी सुनी जिसमें उन्हें, नशीली दवाओं के इस्तेमाल के प्रभाव से पीड़ित होने के दौरान 'हंसते हुए' देखा गया है. घटना के बाद, हर्ड ने कहा कि वह उनसे माफी मांगने और यह साबित करने के लिए न्यूयॉर्क में मिले थे कि वह शांत हो गए हैं और बदलना चाहते हैं. इस दौरान जूरी सदस्यों ने बार-बार प्लेन में हुई घटना के बारे में सुना.

अपनी गवाही में, डेप ने कहा कि उन्होंने ऑक्सीकोडोन की गोलियां लीं और उन्हें नजरअंदाज कर सो गए.  एंबर ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी लिली-रोज के बारे में बहस के बाद डेप के साथ उनका झगड़ा हुआ था, जो उस समय लगभग 14 साल की थीं. आपको बता दें कि एंबर 100 मिलियन डॉलर के लिए काउंटरसूइंग कर रही हैं. फ्रेंको ने हर्ड के साथ 'पायनेप्पल एक्सप्रेस' और 'द एड्डेरल डायरीज' में अभिनय किया है. 

Malyalam Filmmaker Arrested: पुलिस की हिरासत में हैं मलयालम फिल्ममेकर सनल कुमार, फेसबुक पोस्ट में कहा था, 'मेरी जान खतरे में है..'