Malayalam filmmaker Sanal Kumar Sasidharan taken into custody: पर्दे के सितारे जितनी लाइमलाइट अपने काम और फैशन सेंस के कारण बटोरते हैं, उतना ही नाम उनका तब भी चर्चा में आता है जब वह किसी कारण विवादों में घिरे होते हैं. अब ऐसा ही एक मामला मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से सामने आ रहा है, जहां एक फिल्ममेकर को पुलिस कस्टडी में लिया गया है.


दरअसल हम बात कर रहे हैं, कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके मलयालम फिल्ममेकर सनल कुमार शशिधरन (Sanal Kumar Sasidharan) की, जिन्हें पुलिस ने कस्टडी में लिया है. यह मामला है ऐक्ट्रेस मंजू वॉरियर (Manju Warrier) से जुड़ा, जिन्होंने फिल्ममेकर पर कई आरोप लगाए जिसके बाद पुलिस ने सनल कुमार को अरेस्ट कर लिया है. ऐक्ट्रेस ने कोच्चि के एलमक्कारा पुलिस थाने में ब्लैकमेल करने, धमकी देने और बदनाम करने जैसे तमाम गंभीर आरोप सनल कुमार पर लगाए हैं. इस मामले में फिलहाल सनल कुमार पुलिस कस्टडी में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर, 45 वर्षीय सनल को उनके परसाला घर से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उन्हें कोच्चि लाया गया, जहां उनपर शिकायत दर्ज करवाई गई है. गिरफ्तारी के दौरान सनल कुमार ने फेसबुक लाइव में एक ग्रूप पर किडनैप करने और खुद की और मंजू वॉरियर की जिंदगी को खतरे में बताया था.


एक हफ्ते पहले ही फिल्ममेकर सनल कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला, जिसमें लिखा था कि 'वेरी सीरियस: एक्ट्रेस की जान खतरे में है. उन्होंने लिखा था कि मुझे सोशल मीडिया पर पोस्ट किए चार दिन हो चुके हैं कि मशहूर मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर का जीवन खतरे में है'. बताते चलें कि, सनल कुमार शशिधरन ने मलयालम में कई बेहतरीन फिल्में भी बनाई हैं. वहीं, वह अभिनेत्री मंजू वारियर के साथ फिल्म 'कयाट्टम' में काम भी कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Then And Now Photo: सोनाली बेंद्रे ने 16 साल बाद रिपीट किया अपना ये सूट, तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं फैंस


Vijay Babu Rape Case : पुलिस ने विजय बाबू के खिलाफ जारी किया 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस