Netflix Zombie New Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 28 जनवरी को नया कोरियन ड्रामा (Korean Drama) 'ऑल ऑफ अस आर डेड' रिलीज हुआ है. यह कोरियन ड्रामा जॉम्बी थ्रिलर (Zombie Thriller) सीरीज है. इस सीरीज के लिए नेटफ्लिक्स पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. स्क्विड गेम्स (Squid Games) के बाद अब 'ऑल ऑफ अस आर डेड' ने लोगों को अपनी तरफ खूब आकर्षित किया है. 'ऑल ऑफ आर डेड' (All of Us Are Dead) को भारत में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जॉम्बी सीरीज (Zombie Series) देखने का अगर मन बना रहे हैं तो ये पांच कारण आपको सीरीज देखने के लिए जरूर प्रेरित कर सकते हैं.


जॉम्बी थ्रिलर: 'ऑल ऑफ अस आर डेड' कोरियन वेब सीरीज (Korean Web Series) मे जॉम्बी थ्रिल मसाला डाला गया है. वेब सीरीज के 12 एपिसोड में किस तरह एक स्कूल जॉम्बीज का अड्डा बन जाता है वो दिखाया गया है. 


अपनों से बचाते जिंदगी: स्कूल में रचे गए जॉम्बी ड्रामे में स्कूल स्टूडेंट अपने ही दोस्तों से अपनी जिंदगी बचाते हुए दिखाए गए हैं. पूरी कहानी स्कूली स्टूडेंट्स (School Students) के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक दिन पहले तक अच्छे दोस्त होते हैं, वह दिन बदलते ही एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. 


एक्शन में इमोशन का मसाला: जॉम्बी थ्रिलर (Zombie Thriller) में जहां एक तरह जान बचाने की जद्दोजहद देखने को मिलती है. वहीं दूसरी तरफ इमोशन्स का तड़का भी कहानी में लगा मिलता है. अपनी आंखों के सामने दोस्तों, मां और बाप को जॉम्बीज बनते देखना इमोशनल कर देता है. 



ये भी पढ़ें: Mouni Roy के सिर से नहीं उतर रहा है शादी का खुमार, देखिए कैसे चढ़ा पति का रंग


वायरस पर अधारित कहानी: आज जब पूरी दुनिया एक वायरस के कारण परेशान है. उस समय में वायरस (Virus) से जॉम्बी बनने की कहानी काफी दिलचस्प है. कहानी में अलग-अलग मसालों का जोड़ किया गया है. वायरस कैसे जानलेवा बन जाता है, ये इस सीरीज में दिखाया गया है. 


स्क्विड गेम्स के बाद दूसरी पॉपुलर कोरियन सीरीज: कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम्स (Squid Games) को पूरी दुनिया में खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. स्क्विड गेम्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) को भी काफी लोकप्रियता दिलाई थी. स्क्विड गेम्स के बाद ऑल ऑफ अस आर डेड (All of Us Are Dead) को भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यह दूसरा कोरियन शो है जिसे इतना बेहतर रिस्पांस दर्शकों से मिल रहा है. कई दर्शक इसे नया स्क्विड गेम्स भी बता रहे हैं.  


ये भी पढ़ें: Deepika Padukone Dress Cost: 41 हजार की ड्रेस और 51 हजार के जूते, बेहद महंगा है दीपिका पादुकोण का ये स्टाइल