आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाल मचा रही है. पहले दिन में ही इस फिल्म ने करोड़ों का बिजनेस कर लिया था. गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया के साथ शान्तनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari), अजय देवगन (Ajay Devgn), सीमा पाहवा, विजय राज सहित कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में शान्तनु की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. वह फिल्म में आलिया के साथ रोमांस करते हुए नजर आए हैं. दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है. अब शान्तनु ने अपने रोल को लेकर बात की है और एक फिल्म के एक सीन के बारे में बताया है.


हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शान्तनु ने बताया कि आलिया के साथ बिग बजट फिल्म में रोमांस करना और एक सीन में आलिया को उन्हें थप्पड़ मारना कितना मुश्किल हो गया था. आलिया और शान्तनु पर एक गाना मेरी जान भी फिल्माया गया है.


आलिया ने शान्तनु को मारा था थप्पड़
आलिया ने शान्तनु को मेरी जाने गाने में थप्पड़ मारा है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- बतौर एक्टर आपको ये पता होना चाहिए कि आप किसके साथ परफॉर्म कर रहे हो और डायरेक्टर के बारे में. हमे पता था हम क्या कर रहे हैं. आप तैयारी के दौरान कंफर्टेबिल हो जाते हो. थप्पड़ भी एक्टिंग का ही एक हिस्सा था और आप उस समय किरदार में होते हैं और आप पर्सनली नहीं सोचते हैं. आलिया मुझे थप्पड़ नहीं मार पा रही थीं. उनके लिए मुझे थप्पड़ मारना बहुत मुश्किल था.



शान्तनु ने बताया कि हमने इस सीन के लिए 20 टेक किए थे. वह बहुत स्वीट हैं और मैंने उन्हें कहा था कि परेशान होने की जरुरत नहीं है तो वह फिर कूल हो गई थीं.


झलक दिखला जा के सेट पर हुई थी मुलाकात
आपको बता दें आलिया की झलक दिखला जा के सेट पर पहले मुलाकात हो चुकी हैं.  जब इस बारे में शान्तनु से पूछा गया तो उन्होंने कहा सच कहूं तो मुझे कमेंट्स याद नहीं हैं. मैंने उन्हें बातचीत में बताया था कि मैंने उनके सामने परफॉर्म किया था.


ये भी पढ़ें: पीच ड्रेस में टीवी की पार्वती ने वीकेंड पर की पार्टी, फोटो देख फैंस ने थाम लिया दिल


कैमरे की तरफ शक की निगाहों से घूरते इस बच्चे को पहचाना क्या? चिट्ठियां लिखते बन गए बॉलीवुड स्टार