Alia Bhatt Photo: सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने काफी खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में सनसेट का खूबसूरत नजारा दिख रहा है और इस नज़ारे का दीदार कर रही हैं आलिया भट्ट (Alia Bhatt). लेकिन वो कौन है वो इस खूबसूरत और दिलकश नज़ारे और आलिया भट्ट दोनों को कैमरे में कैद कर रहा है. सोशल मीडिया पर अब जब आलिया ने ये तस्वीर शेयर की है तो लोगों ने कयास लगाने भी शुरू कर दिए हैं और हर कोई कह रहा है कि फोटो रणबीर कपूर ने क्लिक की है. 






अब लोगों को ऐसा क्यों लग रहा है इसके पीछे भी कारण है और वो कारण है इस तस्वीर पर लिखा गया कैप्शन. आलिया ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है - ‘मुझे बस सनसेट और तुम चाहिए ….मेरी तस्वीर क्लिक करने के लिए’. इस कैप्शन को पढ़कर ही लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि ये तस्वीर रणबीर कपूर ने ही खीची है. वहीं इस तस्वीर पर फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. अर्जुन कपूर ने कमेंट किया है और लिखा है - इस कीमती फोटो को ज्यादा यूज़ करना चाहिए. 


मजेदार वीडियो और फोटो शेयर करती हैं आलिया
वैसे सिर्फ प्रोफेशनल इवेंट ही नहीं बल्कि आलिया अक्सर अपने मजेदार वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. अब ज़रा योग दिवस पर शेयर आलिया भट्ट की इस वीडियो को देख लीजिए. इस वीडियो में आलिया योग कर रही हैं और उनके पास घूम रही उनकी Pet के साथ कैप्शन लगाकर इस वीडियो को उन्होंने मजेदार बना दिया.  







इस वीडियो से पहले आलिया ने कुछ तस्वीरें शेयर की थी और फैंस को उन तस्वीरों में अंतर ढूंढने के लिए कहा था. आलिया की इस पोस्ट पर जमकर कमेंट और रिएक्शन आए थे. और फैंस ने आलिया के इस गेम में खूब हिस्सा लिया था. 






ये भी पढ़ेंः Single Mothers Of Bollywood: ये हैं बॉलीवुड-टेलीविजन की सिंगल मदर्स, अमृता सिंह से लेकर रवीना टंडन तक हैं लिस्ट में शामिल


ये भी पढ़ेंः Disha Parmar Mehandi Ceremony: दिशा परमार के हाथों पर रची Rahul Vaidya के नाम की मेहंदी, पहली तस्वीर आई सामने