Alia Bhatt Smita Patil Memorial Award : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की लाइफ में एक के बाद एक कई गुड न्यूज़ आ रहे हैं. जहां एक्ट्रेस को इनदिनों ब्रह्मास्त्र के सक्सेस की खुशी मिली हैं, वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के दिनों को भी एंजॉय कर रही हैं. अब आलिया भट्ट को लेकर एक और बड़ी न्यूज़ सामने आई है. दरअसल, आलिया भट्ट को  'स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड्स' (Priyadarshni Academy Smita Patil Memorial Award ) से सम्मानित किया गया है. 


आलिया भट्ट को भारतीय सिनेमा में सराहनीय योगदान के लिए प्रियदर्शनी अकादमी स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. गैर-लाभकारी सामाजिक-सांस्कृतिक और शैक्षिक संगठन, प्रियदर्शनी अकादमी की 38वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान आलिया को ये सम्मान दिया गया है. इसके लिए केंद्रीय मंत्रियों द्वारा सोमवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया था. 


इस वेबिनार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आलिया भट्ट संग वीडियो के जरिए जुड़े. वहीं स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड्स को पाकर आलिया भट्ट भी बेहद खुश हैं. ये सम्मान लेते हुए आलिया ने कहा कि मैं प्रियदर्शनी अकादमी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर स्मिता पाटिल मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि आज यहां होना मेरे लिए एक बड़े सम्मान की बात है, जिसे मैं आने वाले सालों में संजो कर रखूंगी.




आलिया ने आगे इस अवसर पर कहा कि भारत में कला की सबसे अविश्वसनीय विरासत है और मैं हमेशा से आभारी हूं कि हमारा काम इसका एक हिस्सा है. एक्ट्रेस ने आगे कहा- सिनेमा हमें सपनों की सुंदरता में विश्वास करने, समर्पण और विनम्रता के साथ उनका पालन करने और कभी नहीं छोड़ने का महत्व सिखाता है.


बता दें कि आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र इनदिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. आलिया का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है जिन्होंने अपने अब तक के करियर में ज्यादातर हिट फिल्में ही दी हैं.