Alia Ranbir Wedding Updates : मिसेज कपूर बनीं आलिया भट्ट, पति रणबीर के साथ शेयर की खास तस्वीरें
Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding Marriage Today Updates: आखिरकार वो दिन आ ही गया जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध गए हैं.
ABP LiveLast Updated: 14 Apr 2022 09:50 PM
बैकग्राउंड
Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding Marriage Today Updates: आखिरकार वो दिन आ ही गया जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैंस उन्हें शादी के बंधन में बंधते देखेंगे. रणबीर...More
Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding Marriage Today Updates: आखिरकार वो दिन आ ही गया जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैंस उन्हें शादी के बंधन में बंधते देखेंगे. रणबीर और आलिया लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. ऐसे में फैंस को इंतज़ार था कि कपल शादी कब करेगा. दोनों से और दोनों के परिवार वालों से अक्सर ये सवाल किया जाता था कि रणबीर-आलिया शादी कब कर रहे हैं. कई बार दोनों की शादी की खबरें भी आईं, लेकिन हर बार अफवाह निकलीं. लेकिन आज वो दिन आ ही गया है जब रणबीर और आलिया सात फेरे लेंगे और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे. दोनों की शादी की छोटी सी छोटी अपडेट्स पर फैंस की तीखी नज़र है और इंतज़ार है कपल की वेडिंग फोटोज़ का.शादी को लेकर भी लंबे समय से बज़ बना हुआ था,वहींं तारीखों को लेकर भी कई अटकलें लगाई जा रही थीं. कभी कहा जा रहा था कि दोनों की शादी 15 अप्रैल को है तो कभी 17 या 20 अप्रैल की डेट सामने आ रही थी. लेकिन कल यानी 13 अप्रैल को सामने आई तस्वीरों से ये साफ हो गया कि रणबीर और आलिया आज यानी 14 अप्रैल को शादी कर रहे हैं.
करीना कपूर ने शेयर की रणधीर कपूर और रणबीर की तस्वीर
करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर की है. फोटो में रणधीर कपूर और रणबीर कपूर साथ में नजर आ रहे हैं. करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-पापा और भाई. प्योर खुशी.
करीना कपूर, करण जौहर और करिश्मा कपूर की तस्वीर आई सामने
रणबीर-आलिया की शादी से इनसाइड तस्वीरें सामने आने लगी हैं. करीना कपूर,करिश्मा और करण जौहर की एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें तीनों पोज देते नजर आ रहे हैं.
रणबीर और आलिया आज से अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर न्यूली वेड कपल रणबीर-आलिया सिद्धि विनायक मंदिर जाकर बप्पा के दर्शन करेंगे.
13 अप्रैल को आलिया भट्ट की मेहंदी और हल्दी की रस्में की गईं जिसकी फोटोज़ अभी तक सामने नहीं आई हैं. हालांकि इसी बीच आलिया की थ्रोबेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा के साथ नज़र आ रही हैं.
बुधवार 13 अप्रैल को रणबीर कपूर के 'वास्तु' अपार्टमेंट में रणबीर और आलिया की मेहंदी और हल्दी की रस्म अदा की गई जहां कुछ करीबी सेलेब्स ने ही शिरकत की. दूल्हे की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर, दुल्हन की मां सोनी राज़दान, पापा महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट् के अलावा करण जौहर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रीमा जैन, आदर जैन ने आलिया-रणबीर की शादी की रस्मों में शिरकत की.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर और आलिया की बारात कृष्णा राज बंगले से शुरू होगी जो रणबीर और आलिया का नया घर है. बारात में कपूर परिवार शामिल होगा और पूरा कपूर परिवार नाचते गाते वास्तु तक आएगा जहां आलिया और रणबीर सात फेरे लेंगे.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में बुधवार 13 अप्रैल से शुरू हो गई हैं, ऐसे में कई बी-टाउन सेलेब्स आलिया के मेहंदी समारोह में शामिल होने के लिए रणबीर के बांद्रा स्थित आवास पर पहुंचे.