Maharashtra News: महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक रवि राणा ने बुधवार को कहा कि वे 23 अप्रैल को मुंबई (Mumbai) आएंगे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. विदर्भ क्षेत्र के बडनेरा से विधायक ने पत्रकारों से कहा कि वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करें अन्यथा वे अपने समर्थकों के साथ उनके आवास के बाहर इसका जोर से पाठ करेंगे.


विधायक ने और क्या कहा
विधायक ने कहा, ‘‘मैं शनिवार को मुंबई आऊंगा और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करूंगा. मैं चाहता हूं कि वह इसका पाठ करें, अन्यथा मैं अपने समर्थकों के साथ जोर से पाठ करुंगा.’’ ठाकरे का आवास ‘मातोश्री’ यहां पश्चिमी उपनगर बांद्रा में स्थित है.


Ghaziabad News: स्कूल बस की खिड़की से मुंह बाहर करके उल्टी कर रहा छात्र का सिर बिजली के खंभे से टकराया, मौत


विधायक ने क्या कहा था
पिछले हफ्ते राणा ने ठाकरे को हनुमान जयंती के अवसर पर अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ कराने के लिए कहा था, जिसकी शिवसेना ने कड़ी आलोचना की थी और उनपर राज्य में सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने का आरोप लगाया था. 


पूर्व महापौर ने किया पलटवार
मुंबई की पूर्व महापौर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने मुख्यमंत्री को निशाना बनाने के लिए राणा पर पलटवार किया था. राणा की पत्नी नवनीत राणा निर्दलीय सांसद हैं. दोनों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अनौपचारिक रूप से समर्थन करने के लिए जाना जाता है.


Petrol Diesel Price Today: देश के तमाम राज्यों में आज पेट्रोल- डीजल पर कितने रुपये बढ़े? चेक करें अपने राज्य की ताजा कीमत