Anushka Ranjan Mehndi: बी टाउन में शादी सीजन के बीच अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) और आदित्य सील (Aditya Seal) भी शादी रचाने जा रहे हैं. अनुष्का रंजन और आदित्य सील की शादी की रस्मे शुरु हो चुकी हैं. हाल ही में मेहंदी सेरेमनी हुई जिसमें आलिया भट्ट समेत तमाम हसीनाओं ने शिरकत की. इस दौरान मेहंदी की रस्म में आलिया भट्ट सब कुछ भूलकर जबरदस्त मस्ती में डूबी दिखाई दीं. अब सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की कुछ तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. 


अनुष्का रंजन और आदित्य सील 21 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. 19 नवंबर को अनुष्का रंजन की प्री-वेडिंग सेरेमनी मेहंदी के संग शुरू हो गई. आलिया भट्ट जो अनुष्का की बहन अकांक्षा रंजन की बेस्ट फ्रेंड हैं वह भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हुईं.





वाणी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने होने वाली दुल्हन के संग फोटो शेयर की. इस फोटो में अनुष्का मिलियन डॉलर स्माइल फ्लैश करती दिख रही हैं. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस क्रिस्टर डिसूजा जो वेब सीरीज में अनुष्का रंजन के संग काम कर चुकी हैं. वो भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. इतना ही नहीं बल्कि वाणी कपूर ने मुंबई में अनुष्का रंजन की बैचलर पार्टी को भी अटेंड किया था.





क्रिस्टल डिसूजा ने अनुष्का रंजन के मेहंदी सेरेमनी के दौरान की दो तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए क्रिस्टल ने लिखा- मेहंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना.


ये भी पढ़ें:


Gautam Gambhir Wife: गौतम गंभीर की पत्नी की खूबसूरती से नहीं हटेंगी नजरें, शाही राजघराने से रखती हैं ताल्लुख, जीती हैं लग्जरी लाइफ, देखिए गौतम गंभीर संग रोमांटिक तस्वीरें