रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. फिल्म में रणबीर के साथ पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आने वाली आलिया का इस फिल्म से पहला लुक रिलीज कर दिया गया है. दरअसल, आज एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया है.


इस टीजर वीडियो के जरिए आलिया का फिल्म से पहला विजुअल लुक भी सामने आ चुका है. इस वीडियो में पानी की एक बूंद गिरती हुई दिखाई दे रही है, जो सीधे आलिया के चेहरे पर गिरती है. कभी हाथ जोड़ते हुए तो कभी मुस्कुराते हुए, उनकी कई झलकियां देखने को मिल रही हैं. वह बेहद हैरान परेशान नजर आ रही हैं.






टीजर की शुरुआत में आलिया के साथ हल्की सी झलक रणबीर कपूर की भी नजर आती है. फिल्म के जरिए यह दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. वहीं इस मेगा बजट फिल्म में इनकी लव स्टोरी का एंगल भी देखने को मिलेगा. जानकारी के लिए बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर 'शिवा' तो आलिया भट्ट 'ईशा' के किरदार में होंगे. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. उन्होंने ही आलिया के जन्मदिन के मौके पर फिल्म से आलिया का विजुअल लुक शेयर किया है.


इसी के साथ उन्होंने ईशा के किरदार को भी दर्शकों से रूबरू करवाया है. वह लिखते हैं, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं आपको. आपने मुझे जो गर्व और खुशी महसूस कराई है उन सभी के लिए आपके इस दिन पर सेलिब्रेट करने के लिए यहां कुछ खास है. हमारी ईशा- ब्रह्मास्त्र की शक्ति'. फिल्म से आलिया का यह लुक काफी वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग धड़ल्ले से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिससे मालूम पड़ रहा है कि अब वह फिल्म को देखने का और इंतजार नहीं कर सकते हैं. बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी फिल्म का हिस्सा हैं. वहीं यह फिल्म इस साल 9 सितंबर को थ्रीडी इफेक्ट के साथ हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट को बर्थडे पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने खास अंदाज में किया विश, एक्ट्रेस के बारे में कह दी ये बात


जब रीमा लागू की एक्टिंग देख जल गई थीं श्रीदेवी, फिल्म से कटवा दिया था उनका रोल!