आज पूरे देश में केवल एक ही नाम का बोलबाला रहा है, और वह नाम रहा है- रालिया... न्यूज़ चैनल से लेकर अखबारों तक सोशल मीडिया से लेकर मैगजीन तक, यहां तक कि आप भी... केवल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का ही वेट कर रहे थे. ऐसे में इस कपल ने धमाकेदार एंट्री तो मारी ही साथ ही रणबीर कपूर ने अपनी दुल्हनिया को गोद में उठाए हुए जल्द एग्जिट भी ले ली. शादी के बाद मिसेज कपूर को गोदी में उठाए रणबीर कपूर की वीडियो वायरल हो ही रही थी कि, अमूल इंडिया ने भी इस कपल को बेहद ही शानदार अंदाज में बधाई दे दी. हम दावे से कह सकते हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कपूर की शादी की यह तस्वीर आपने अभी तक नहीं देखी होगी जिसमें रणबीर आलिया को अमूल की ब्रेड और बटर खिलाते नजर आ रहे हैं.
अमूल इंडिया ने आलिया भट्ट कपूर और रणबीर कपूर को शादी की मुबारकबाद देने के लिए इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर किया जिस पर लिखा था कि- पट मंगनी, भट्ट ब्याह... पट को हटाकर अमूल इंडिया ने भट्ट लिख कर महफिल जमा दी. उन्होंने इस कपल को विश तो किया ही साथ ही अपने प्रोडक्ट का प्रचार भी खूब किया.
सोशल मीडिया पर यह भट्ट ब्याह वाली तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. साथ ही रणबीर और आलिया की खुशनुमा तस्वीरों को देख फैंस के दिल में खलबली भी हो रही है. इस कपल ने अपने दर्शकों को शादी की एक तस्वीर देने में पूरे 2 दिन का वक्त लगाया. फैंस टकटकी लगाए इस कपल का बाहर इंतजार करते रहे लेकिन रणबीर और आलिया मिस्टर और मिसेज कपूर बनकर ही सामने आए.