बिग बॉस में अपने अलग अंदाज से लोगों के दिलों में जगह बना चुके अली गोनी इन दिनों जैस्मीन भसीन के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. आज पूरे देश में ईद की धूम है. और बता दें कि इस साल अली घर पर ही ईद सेलिब्रेट करने वाले हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अली ने अपने ईद के कुछ खास प्लान का खुलासा किया है.


मैं अल्लाह का शुक्र गुजार हूं  - अली


अपने इंटरव्यू में अली ने बताया कि, ये ईद हमारे लिए बहुत खास और अब तक की सबसे अच्छी ईद होगी क्योंकि उनके परिवार ने COVID-19 से लड़ाई लड़ी और अब वो सभी ठीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि, मैं अल्लाह का शुक्र गुजार हूं कि उन्होंने मेरे परिवार को ये ताकत दी.



इस बार कोई मेहमान नहीं आएगा


अली ने आगे बताया कि, इस साल वो ईद घर पर रहकर अपने परिवार के साथ ही मनाने वाले हैं. और इस बार वो किसी मेहमान को नहीं बुलाएंगे. उन्होंने कहा कि, कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए मैं फिर से अपने परिवार के साथ कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता.


ईद पर अली देखेंगे राधे


वहीं अली से जब पूछा गया कि, क्या वो ईद पर फिल्म ‘राधे’ देखने वाले है? तो इसपर उन्होंने कहा कि,  हां, मैं राधे जरूर देखूंगा. मुझे कई दिनों से इसका इंतजार था. इंटरव्यू के लास्ट में अली ने अपने सभी फैन्स से गुजारिश की है कि, वो जहां है वहीं रहें और बाहर न जाएं. उन्होंने कहा कि ईद की शुभकामनाएं आप फोन पर भी सभी को भेज सकते हैं. तो आप बाहर जाने की जगह ये दिन अपने परिवार के साथ बिता सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


शादी टूटने की खबरों पर टीवी एक्टर Karan Mehra ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा है


Sunny Leone के 40वें बर्थडे पर पति डेनियल वेबर ने दी बधाई, लिखा - तुम मेरी प्रेरणा हो