हाल ही में मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़(Mirzapur Web Series) का दूसरा पार्ट रिलीज़ हुआ जो लोगों को खूब पसंद आया. किरदारों से लेकर कहानी तक ये सीरीज़ हर लिहाज़ा से सुर्खियां बंटोरने में कामयाब रही है. चाहे वो कालीन भैया का किरदार हो या फिर गुड्डू पंडित(Guddu Pandit) का. सभी ने अपने अपने कैरेक्टर में जान फूंकने के लिए कड़ी मेहनत की थी. वहीं बात अगर करें गुड्डू पंडित(Guddu Pandit) की तो उनका किरदार भी ज़बरदस्त लिखा गया था जिसमें पूरी तरह उतरने के लिए अली फज़ल(Ali Fazal) को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. 


बॉडी बनाने के शौकीन हैं गुड्डू पंडित


मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ में दिखाया गया कि गुड्डू पंडित बॉडी बिल्डिंग के शौकीन है जो मिस्टर पूर्वांचल बनने का ख्वाब देखते हैं. इसके लिए दिन रात मेहनत करते हैं. एक्सरसाइज़ करते हैं और डाइट का भी खास ख्याल रखते हैं. लिहाज़ा इस रोल में फिट दिखने के लिए अली फज़ल को दिन रात एक करना पड़ा था. इसके लिए केवल एक्सरसाइज़ से ही काम नहीं चला था बल्कि अली फज़ल को एक दिन में 50 -50 अंडे खाने पड़े थे. जी हां...ये बाद खुद उन्होंने द कपिल शर्मा शो में बताई थी. जहां वो फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुचे थे. 


 


इस एक्टर से हुए थे इंस्पायर


इसी दौरान अली फज़ल ने ये भी बताया था कि वो संजय दत्त के शुरु से ही जबरदस्त फैन रहे हैं. और उनके साथ काम करना उनका सपना साकार होने जैसा है. लिहाज़ा मिर्ज़ापुर में उन्होंने अपने कैरेक्टर की प्रेरणा संजू बाबा से ही ली थी. उन्हीं से इंस्पायर होकर उन्होंने खुद को गुड्डू पंडित के लिए तैयार किया और इस किरदार की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि आज अली फज़ल को इस रोल के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है. और वो इस रोल से इंडस्ट्री में छा चुके हैं. हालांकि इससे पहले वो फुकरे, फुकरे रिटर्न्स और हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फ्यूरिस 7 में भी काम कर चुके हैं.