गोरखपुर: वैश्विक महामारी की वजह से ब्रेक लगे पोलियो अभियान का रविवार से फिर शुभाम्‍भ हो गया है. शहर के 79 बूथों पर 5 साल से कम उम्र के बच्‍चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाई जाने लगी. गोरखपुर महिला चिकित्‍सालय में बने बूथ पर पोलियो की खुराक बच्‍चों को पिलाने का शुभारम्‍भ गोरखपुर के सीएमओ ने किया. उन्‍होंने बताया कि 7 लाख बच्‍चों पोलियो से बचाव के लिए दो बूंद पिलाने का लक्ष्‍य है.


सीएमओ ने दवा पिलाकर किया उद्धाटन


गोरखपुर के जिला महिला चिकित्‍सालय पर सुबह से ही 5 साल से कम उम्र के बच्‍चों को लेकर माता-पिता और अभिभावक जुटने लगे. सीएमओ डा. सुधाकर पाण्डेय ने बच्‍चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर इसका शुभारम्‍भ किया. इस अवसर पर उन्‍होंने बताया कि साल भर बाद पोलियो का अभियान शुरू हो गया है. सभी सेंटरों पर आरोग्‍य मेला भी चल रहा है. इसके साथ ही पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा. उन्‍होंने बताया कि 79 बूथों पर 7 लाख बच्‍चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. उन्‍होंने बताया कि घर-घर जाकर भी 5 साल से कम उम्र के बच्‍चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी.


79 केंद्रों पर पिलाई जाएगी दवा 


गोरखपुर के जिला महिला चिकित्‍सालय समेत शहर और ग्रामीण इलाके के सीएचसी, पीएचसी समेत 79 सेंटरों पर रविवार को पोलियो की खुराक पिलाने के अभियान का शुभारम्‍भ हुआ है. वैश्विक महामारी के कारण सालभर पहले इस अभियान पर ब्रेक लग गया था. इसके बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पहल करते हुए पूरे प्रदेश में रविवार से पोलियो की खुराक पिलाने के अभियान के शुभारम्‍भ के लिए दिशा-निर्देश दिए थे. वे खुद भी लखनऊ में अस्‍पताल पहुंचे और इस अभियान की पूरे प्रदेश में शुरुआत की.


ये भी पढ़ें.


कुंवर मानवेंद्र सिंह बने यूपी विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर, सपा ने लगाया बीजेपी पर बड़ा आरोप