विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज़ के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं. फिल्म का प्रतिक्रियाएं तो अच्छी मिल ही रही हैं साथ ही ये बॉक्स ऑफिस पर भी धुंआधार कलेक्शन कर रही है. इसी बीच 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर एक नई चर्चा बड़े ज़ोरों पर है. कहा जा रहा है इस फिल्म के लिए पहले अक्षय कुमार को अप्रोच किया गया था. हालांकि इस चर्चा में कितनी सच्चाई है ये अब ख़ुद फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने बताया है.


बॉलीवुड हंगामा से बात करते अभिषेक ने कहा, 'अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए कभी अप्रोच नहीं किया गया था'. वहीं दर्शन कुमार की कास्टिंग को लेकर अभिषेक ने बताया, 'दर्शने जो किरदार फिल्म में निभाया है उसके लिए हमने कुछ नाम पहले से शॉर्ट लिस्ट कर रखे थे. लेकिन विवेक ने पहले ही सोच रखा था इस रोल के  लिए उन्हें दर्शन ही चाहिए. वो इस मामले में बहुत क्लीयर थे'.


शूटिंग के दौरान का एक किस्सा याद करते हुए अभिषेक ने बताया, 'पता है जब हम वहां शूटिंग कर रहे थे तो वहीं की एक महिला हमारे लिए खाना लेकर आई. सिर्फ हम एक दो लोगों के लिए नहीं बल्कि पूरे क्रू के लिए. वो बहुत भावुक थी कि हम ये फिल्म बना रहे हैं. वो हमें अपने हाथों से खाना खिलाकर अपनी खुशी ज़ाहिर करना चाहती थी. मैं सिर्फ उन लोगों के लिए एक ज़रिया हूं जिन लोगों ने वहां झेला है. मैं खुश हूं कि मैं उनकी आवाज़ बन सका'. 


आपको बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में अनुपम खेर लीड रोल में हैं उनके अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार समेत कई दिग्गज कलाकार नजर आए हैं.






माधुरी दीक्षित के सामने इज्जत बचाने के लिए संजय कपूर किया करते थे ये काम, एक्टर ने किया खुलासा