Akshay Kumar in Gorkha: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जाने-माने डायरेक्टर आनंद एल राय (Anand L Rai) के साथ काम करने को एक बार फिर से तैयार हैं. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) और रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पूरी करने के बाद अक्षय ने अब उनकी एक और फिल्म साइन कर ली है. इस फिल्म का नाम गोरखा है. फिल्म इंडियन आर्मी में गोरखा बटालियन के स्थापित होने की दिलचस्प कहानी बयां करेगी.


 






यह फिल्म मेजर इयान कार्डोज़ो की लाइफ पर बनेगी जिन्होंने 1962, 1965 और 1971 में अहम् भूमिका निभाई थी. 1971 के वॉर की बात करें तो मेजर कार्डोज़ो तब वेलिंग्टन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में एक कोर्स अटेंड करने गए थे जब उनके सैनिकों को जंग के मैदान में भेज दिया गया था. मेजर कार्डोज़ो को कारतूस साहिब के नाम से जाना जाता था. दुर्भाग्य से 1971 के वॉर में कार्डोज़ो ने एक लैंडमाइन पर पैर रख दिया और उन्हें अपने ही पैर को खुखरी से काटना पड़ गया था क्योंकि इलाज के लिए युद्ध के समय कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था.




फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए मेजर जनरल कार्डोज़ो ने कहा, '1971 वॉर के 50 साल पूरे होने के मौके पर मैं ये कहानी शेयर करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं. यह भारत के सशस्त्र बलके अदम्य सहस और वीरता की कहानी को याद दिलाती है. मैं आनंद और अक्षय के साथ इस फिल्म पर काम करने में खुशी महसूस करूंगा. यह कहानी हर भारतीय सैनिक के शौर्य की कहानी बयां करेगी'. आपको बता दें कि फिल्म में  मेजर कार्डोज़ो का रोल अक्षय कुमार निभाएंगे जिन्हें बड़े परदे पर कई देशभक्ति से ओतप्रोत किरदार निभाते हुए आपने देखा होगा.अक्षय ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए फिल्म का फ़र्स्ट लुक भी शेयर कर दिया है.उन्होंने फिल्म के दो पोस्टर भी जारी कर दिए हैं. उन्होंने इससे पहले फिल्म रुस्तम, बेबी, एयरलिफ्ट, बेलबॉटम, केसरी समेत कई फिल्मों में देशभक्ति से जुड़े किरदार निभाए हैं.   


Sooryavanshi Release Date: खत्म हुआ फिल्म 'सूर्यवंशी' का इंतजार, Akshay Kumar ने वीडियो शेयर कर किया रिलीज डेट का ऐलान


जब बेटे Aarav ने Twinkle Khanna से पूछा, ‘मेरे पास तो सबकुछ है लेकिन औरों के पास नहीं, ऐसा क्यों?’, पढ़िए क्या मिला जवाब?