Twinkle Khanna to son Aarav Kumar: हाल ही में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति (Sudha Murty) के साथ एक कन्वर्सेशन में हिस्सा लिया था. इस दौरान ट्विंकल खन्ना ने कहा कि जो बच्चे संपन्न परिवारों में जन्म लेते हैं उनके मन में कहीं ना कहीं थोड़ी गिल्ट ज़रूर रहती हैं. ट्विंकल ने ऐसा क्यों कहा इसके बारे में आपको आगे बताएंगे, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि इस कन्वर्सेशन में ट्विंकल खन्ना ने सुधा मूर्ति से यह भी पूछा कि वो अपने बच्चों को ज़मीन से जोड़कर कैसे रख पाईं ? 




 
इस सवाल के जवाब में सुधा मूर्ति ने कहा कि, ‘जब मेरा बेटा रोहन 13 साल का था तब मैं उसे कुछ ट्राइबल लोगों से मिलवाने के लिए ले गई थी और मैने उससे कहा कि इनमें से कई लोग तुमसे भी ज्यादा होशियार हैं. तुम एक सम्पन्न परिवार में जन्मे हो और तुम्हे इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए’. सुधा का यह जवाब सुनकर ट्विंकल खन्ना ने भी बेटे आरव से जुड़ा एक किस्सा इस कन्वर्सेशन में शेयर किया है. ट्विंकल के अनुसार, एक बार आरव ने उनसे पूछा था कि, ‘ऐसा क्यों है कि मेरे पास तो सबकुछ है लेकिन औरों के पास नहीं ?’

 
ट्विंकल ने बेटे आरव की इस बात का जवाब देते हुआ कहा, ‘जब तुम एक चांदी की चम्मच मुंह में लेकर पैदा होते हो तो तुम्हारे ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, यह जिम्मेदारी होती है इस चांदी की चम्मच का सही इस्तेमाल करने की, भले ही यह चांदी की चम्मच हो, प्लास्टिक की चम्मच हो या कोई भी चम्मच हो, तुम्हारा दायित्व है कि समाज के लिए उससे कुछ करो’. ट्विंकल कहती हैं कि उस दिन से मुझे लगा कि आरव का ज़िन्दगी देखने का नजरिया बदल चुका है.


ये भी पढ़ें: डायरेक्टर ने Mandakini जैसा झरने वाला सीन करने के लिए कहा तो Twinkle Khanna ने ये जवाब देकर की थी बोलती बंद


 Twinkle Khanna ने दिखाई शादीशुदा ज़िंदगी की सच्चाई, देखिए कैसे Akshay Kumar से प्यारी बातचीत हो गई बहस में तब्दील