Bollywood Actor And Actress Wide Age Gap: हमने कई बॉलीवुड एक्टर्स (Bollybood Actors) को देखा है जो स्क्रीन पर पिछले तीन दशकों से अपने से छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस लिस्ट में शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम भी शामिल है. ये एक्टर्स इस साल भी अपने से यंग एक्ट्रेस संग रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं. 2022 में भी ऐसी कई फिल्में कतार में देखने को मिलेंगी जहां कई बड़े एक्टर्स अपने से बहुत छोटी एक्ट्रेस (Younger Actress) संग रोमांस करेंगे. इतना ही नहीं बल्कि ऐसी अतरंगी जोड़ी फैंस को काफी पसंद भी आती है. साथ ही फिल्मों को दर्शकों के द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है.



  • अतरंगी रे (Atrangi Re):- इस फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan) के ऑपोजिट अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आए थे. इससे पहले अक्षय कुमार एक्ट्रेस सारा अली खान के पिता सैफ अली खान के संग कई फिल्मों में काम भी कर चुके हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar Age) और सारा अली खान (Sara Ali Khan Age) के बीच 28 साल का गैप है. हालांकि अतरंगी रे (Atrangi Re) फिल्म रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं. 





  • पृथ्वीराज (Prithviraj)-  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक ऐसे एक्टर हैं जो इस ट्रेंड को तेजी से बढ़ा रहे हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan Age) जो अभी 26 साल की हैं उनके अलावा अक्षय जल्द ही पृथ्वीराज में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) के संग नजर आने वाले हैं. मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar Age) अभी महज 24 साल की हैं.





  • रनवे 34 (Runway 34)- ये कोई पहला मौका नहीं होगा जब हम अजय देवगन (Ajay Devgn) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए देखेंगे. इससे पहले भी दे दे प्यार दे (De De Pyaar De) में दोनों की जोड़ी नजर आई थी. अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह (Ajay Devgn And Rakul Preet Singh Age Gap) की उम्र में 21 साल का अंतर है.





  • राधे श्याम (Radhe Shyam)- वैसे यहां औरों के मुकाबले उम्र में कम फासला है. प्रभास 42 साल (Prabhas Age) के हैं तो पूजा हेगड़े 31 साल (Pooja Hegde) की हैं. इन दोनों की जोड़ी राधे-श्याम में (Radhe-Shyam) देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं.





  • आदिपुरुष (Adipurush):- इस साल प्रभास (Prabhas) आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म में प्रभास बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के संग दिखाई देंगे. इन दोनों के बीच भी 11 साल का एज गैप है.





  • अटैक (Attack)- इस फिल्म के ट्रेलर ने ये हिंट दे दिया है कि जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस (John Abraham And Jacqueline Fernandez) फिल्म में रोमांस करते दिखाई देंगे. जैकलीन अपने को-एक्टर जॉन अब्राहम से 12 साल जूनियर हैं. हालांकि रकुल के कैरेक्टर के बारे में अभी भी कोई खुलासा नहीं हुआ है.





  • मैदान (Maidaan)- इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के अपोजिट प्रियामणि (Priyamani) नजर आने वाली हैं. अजय (Ajay Devgn Age) 52 साल के हैं और प्रयामणि 37 साल (Priyamani Age) की हैं. दोनों के बीच 15 साल का फासला है.




अगर हम अपकमिंग फिल्म की बात करें तो ये लिस्ट थोड़ी छोटी नजर आ रही है. लेकिन अगर हम पिछली रिलीज हुई फिल्मों को देखें तो कई फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस की उम्र के बीच काफी फासला देखा गया है. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में उन एक्ट्रेस की कमी नहीं हैं जो एक्टर के संग फिट बैठ सकती हैं उनके अंदर टैलेंट भी है. लेकिन आजकल एक्टर से छोटी उम्र का एक्ट्रेस को कास्ट करने का फिल्ममेकर्स ने एक ट्रेंड बना लिया है.


ये भी पढ़ें: The Big Picture: गोविंदा को देख Ranveer Singh हुए बेकाबू, 'द बिग पिक्चर' के सेट पर गले लग बहाए आसूं


ये भी पढ़ें: Esha Gupta Liplock: नए साल के मौके पर रोमांटिक हुईं ईशा गुप्ता, बॉयफ्रेंड संग लिपलॉक करती दिखीं