Akshay Kumar Post Ka Postmortem: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. वह अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं.  मगर अक्षय अपने फैंस से बातचीत करना बंद नहीं करते हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए उनसे जुड़े रहते हैं. वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्मों से लुक शेयर करते रहते हैं. जो फैंस को काफी पसंद आते हैं. अक्षय जल्द ही फिल्म राम सेतु (Ram Setu)में नजर आने वाले हैं. राम सेतु के सेट से उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी. जिस पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स कर डाले थे. अक्षय का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.


फोटो में अक्षय कुमार एक टापू पर सहारा लेकर खड़े नजर आ रहे हैं. उनके पीछे नदी नजर आ रही है और सूरज निकला हुआ है. ये फोटो अक्षय ने तब शेयर की थी जब उन्होंने दीयू का शेड्यूल खत्म किया था. फोटो में वह लंबे बाल और सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. अक्षय की इस तस्वीर का आज हमने पोस्टमार्टम किया है. उनकी इस तस्वीर पर फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. जिन्हें पढ़कर आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे.






 


यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
अक्षय कुमार की फोटो पर फैंस मजेदार कमेंट्स करने से पीछे नहीं हटते हैं. एक यूजर ने लिखा- संभाल के नजर हटी तो दुर्घटना घटी. सीधा पानी में. फोटो में अक्षय दूसरी तरफ देखते नजर आ रहे हैं तो एक यूजर ने लिखा- अक्षय कुमार किसी और के काम पर नजर रखते हुए. एक यूजर ने लिथा- अक्षय सर सोच रहे होंगे राम सेतु के सेट से निकलूं जल्दी से मेरी 5 फिल्में और वेट कर रही हैं. एक यूजर ने तो अक्षय के पैसों को लेकर कमेंट कर डाला. उन्होंने लिखा- सर सोचिए मत. जितना भी पैसा है मेरे को दे दीजिए. मैं अपने घर में रखूंगा. नो टेंशन.




रामसेतु की बात करें इसमें अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan से लेकर Katrina Kaif तक, क्या आप जानते हैं Guinness World Records में दर्ज है इन स्टार्स के नाम!


Malaika Arora Arjun Kapoor Relation: जब तलाकशुदा मलाइका को डेट करने पर बोले थे अर्जुन कपूर, 'हम कुछ गलत नहीं कर रहे'