Bollywood Stars Guinness World Records: बात आज कुछ ऐसी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और फिल्मों की जिनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स (Guinness World Records) में दर्ज है. इस लिस्ट में पहला नाम आता है बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का, जिनका नाम साल 2013 में सर्वाधिक कमाई करने वाले बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट में टॉप पर था. फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, किंग खान ने 2013 में 220.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जिसके चलते उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया था.


आपको बता दें कि इसी साल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम भी गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना ने भी 2013 में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की श्रेणी में सर्वाधिक 63.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 



 इस लिस्ट में अगला नंबर एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का आता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2009 में आई फिल्म ‘दिल्ली 6’ के प्रमोशन के सिलसिले में अभिषेक बच्चन ने महज 12 घंटे में कई शहरों को कवर किया था. जिसके चलते उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया गया था. इस क्रम में अगला नंबर सिंगर आशा भोंसले (Asha Bhosle) का आता है. आशा ताई ने 20 से ज्यादा भाषाओं में 11 हजार से अधिक गाने गाए हैं जिसके चलते उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया गया है. 




 
वहीं, क्या आप जानते हैं कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ (Kaho Naa... Pyaar Hai) का नाम भी गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल है. जी हां, यह फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि इस फिल्म को एक दो नहीं बल्कि पूरे 102 अवार्ड्स मिले थे, जिसके चलते इस फिल्म का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज है.


 पढ़ें: Kapil Sharma on Netflix: एक छुट्टी ने बदली कपिल शर्मा की जिंदगी ! कॉमेडियन ने वैकेशन से लौटकर किया था सबसे पहले ये काम


Kapil Sharma on Sunil Grover Surgery: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी पर कपिल शर्मा का रिएक्शन, बोले- 'मुझे नहीं उम्मीद वो मैसेज करेगा...'