अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई है. अक्षय ने जब पहली दफा फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया था तब से इसे लेकर काफी बज़ बना हुआ था, दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार था. हालांकि फिल्म जब थिएटर्स में रिलीज़ हुई तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. न तो फिल्म के रिव्यू  कुछ खास आए और ना ही अक्षय-कृति का जादू बॉक्स ऑफिस पर चल पाया.  ऐसे में थिएटर्स पर फ्लॉप होने के बाद अब फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा.


अक्षय कुमार-कृति सेनन, अशरद वारसी की फिल्म बच्चन पांडे 15 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. यानी अगर आप थिएटर्स में ये फिल्म नहीं देख पाए हैं और ना ही देखने का मन है तो अब आप इस अपने  फोन पर ही देख सकते हैं. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा है, 'बच्चन पांडे एक आउट-एंड-आउट कॉमेडी-एंटरटेनर है और मैं इस फिल्म को उन दर्शकों के लिए लाने के लिए काफी उत्साहित हूं, जो मनोरंजन की खुराक से चूक गए हैं. दर्शक अब अपने लिविंग रूम में आराम से बैठकर इस ड्रामा और कॉमेडी फिल्म का आनंद ले सकते हैं.'


आपको बता दें फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म में कृति सैनन, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नाडीज, अरशद वारसी, रितेश देशमुख  मुख्य भूमिका में हैं. वैसे बताते चलें कि 'बच्चन पांडे' अक्षय की पहली फिल्म नहीं है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही है इससे पहले अक्षय ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं. इससे पहले खिलाड़ी कुमार की 'अतरंगी रे' 'लक्ष्मी'  जैसी फिल्में ओटीटी पर रिलीज़ हो चुकी हैं.






अपनी शादी में घोड़ी चढ़ने से पहले बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर, नीतू के भी इस वजह से हुए थे बुरे हाल!