आईपीएल 2022 में मंगलवार शाम जब चेन्नई और आरसीबी के बीच मुकाबला शुरू हुआ तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि आज के मैच में शिवम दूबे अपनी तूफानी पारी से सभी को हैरान कर देंगे. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने दो विकेट जल्दी गंवा दिए. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी लेकिन शिवम की बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई ने रिकॉर्ड 21वीं बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना लिया.
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शिवम ने चौके छक्कों की बारिश कर दी और उनके तूफान में आरसीबी के गेंदबाज पूरी तरह फेल नजर आए. शिवम ने महज 40 गेंदों में नाबाद 95 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 216 तक पहुंचाया. शिवम दूबे ने इस मैच में 5 चौके और 8 छक्के लगाकर तहलका मचा दिया.
शिवम के अलावा रोबिन उथप्पा भी बढ़िया लय में नजर आए और उन्होंने 88 रनों की पारी खेली. शिवम की इस पारी के बाद ट्विटर पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस शिवम की शानदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा 'दूबे जी आपने दिल जीत लिया.'
इसके अलावा भी सीएसके के फैंस ने शिवम दुबे की अपने अपने अलग अंदाज में तारीफ की है. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि शिवम को आज के बाद कोई भी शख्स ट्रोल नहीं करेगा. जो भी हो लेकिन आईपीएल में शिवम के बल्ले से यह पारी देखना फैंस के लिए उत्साहजनक है.
यह भी पढ़ेंः CSK vs RCB: चेन्नई ने आरसीबी के खिलाफ रचा इतिहास, आईपीएल में रिकॉर्ड 21वीं बार बनाया 200+ स्कोर
IPL 2022: बंगलौर के खिलाफ शिवम दुबे ने रचा इतिहास, मुरली विजय के इस रिकॉर्ड की बराबरी की