भोजपुरी फिल्मों की पापुलर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ यू ट्यूब पर काफी धमाल मचा रहा है. इस गाने को मकर संक्रांति पर रिलीज हो गया गया और अब तक इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
अक्षरा का कहना है कि ये गाना सबकी जिंदगी से प्रेरित है. आप भी जब गाने को सुनेंगे, तो मजा आएगा. अक्षरा के मुताबिक वह कोशिश करती हैं कि अपने गानों से हेल्दी एंटरटेंमेंट के साथ सबका मनोरंजन करें.
यह गाना अक्षरा सिंह ने ही गया है और फीट राकेश मिश्रा का है. गाने के वीडियो में ये दोनों नजर भी आ रहे हैं. राकेश मिश्रा के साथ काम करने पर अक्षपा सिंह ने कहा कि वे एक अच्छे कलाकार हैं. उनके साथ काम करने में हमेशा मजा आता है. हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं. इस गाने में हमने अपना बेस्ट दिया है. इस गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है और दिया संगीत दिया है अविनाश झा घुंघरू ने. गाने के कोरियॉग्रफर हैं एमके गुप्ता जोय.
अक्षरा को भोजपुरी सिनेमा में 10 साल का समय हो गया है. इस दौरान उन्होंने एक से एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनकी गिनती भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप की अभिनेत्रियों में की जाती है.
यह भी पढ़ें:
Deepika Padukone से लेकर Priyanka Chopra एक फिल्म को करने के लेती हैं इतनी मोटी फीस