Deepika Padukone से लेकर Priyanka Chopra एक फिल्म को करने के लेती हैं इतनी मोटी फीस
दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी करीयर की शुरुआत 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' से की थी. आपको बता दें, दीपिका ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म से डेब्यू किया था. दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 25 से 26 करोड़ रुपये फीस लेती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ने अपने फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव देखें है. अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में कंगना को काफी पेशानियों का सामना करना पड़ा था, उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज वो बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंगना एक फिल्म को करने के लिए करीब 25 करोड़ रुपय लेती हैं.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में न्यू ईयर मनाने राजस्थान गई थी. वहीं अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं आलिया भट्ट को फिल्म ‘राजी’ के लिए 10 करोड़ रुपए मिले थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आलिया एक फिल्म में काम करने के लिए 22 करोड़ चार्ज करती हैं.
एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपने प्रेगनेंसी डेज को एन्जॉय कर रही हैं. कुछ ही दिनों पहले करीना कपूर खान ने अपनी आने वाली फिल्म लाल सिहं चड्ढा की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में करीना कपूर के साथ आमिर खान भी नज़र आएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर एक फिल्म के लिए 20 से 21 करोड़ की फीस लेती हैं.
हॉलीवुड और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक फिल्म को करने के लिए 22 करोड़ रुपये लेती हैं. प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म द मैट्रिक्स 4 में नज़र आएंगी. प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म इसी साल 2021 रिलीज की जाएंगी.