Aishwaryaa Rajnikanth Dhanush Divorce: लीजेंड्री सुपर स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी फिल्ममेकर ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) कोरोना संक्रमित हो गई हैं. इस बात की जानकारी खुद ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैन्स को दी है. इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या ने अपनी जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके हाथ में सिरिंज लगी हुई दिखाई दे रही है. यह तस्वीर उसी अस्पताल की है जहां ऐश्वर्या फिलहाल भर्ती हैं.


ऐश्वर्या ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ‘सभी जरूरी एहतियात बरतने के बावजूद मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं. मैं इस समय अस्पताल में भर्ती हूं. सभी लोग कृपया मास्क जरूर पहनें, वैक्सीन जरूर लगवाएं. 2022 ! मुझे भी देखना है कि इस साल तुम्हारे पास मेरे लिए और क्या-क्या है.’






आपको बता दें कि ऐश्वर्या की पोस्ट पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सेलिब्रिटीज के साथ ही फैंस भी कमेंट कर रहे हैं. ऐसे ही एक फैन ने ऐश्वर्या के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है ‘टेक केयर मैडम’. खबर लिखे जाने तक ऐश्वर्या रजनीकांत की इस पोस्ट को 68 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, इस पोस्ट पर 1100 से अधिक कॉमेंट्स भी आ चुके हैं.


आपको बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या हैदराबाद में अपनी टीम के साथ स्पॉट हुई थीं. असल में ऐश्वर्या एक म्यूजिक वीडियो पर काम कर रही थीं, जिसे 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज किया जाना है. ऐश्वर्या इससे पहली तमिल फिल्म 3 बना चुकी हैं जिसमें धनुष (Dhanush) और श्रुति हसन (Shruti Haasan) मुख्य भूमिका में नजर आए थे. 




 
बताते चलें कि ऐश्वर्या का हाल ही में अपने पति धनुष से तलाक भी हुआ है, जिसके चलते वे चर्चाओं में हैं. आपको बता दें कि शादी के 18 साल बाद ऐश्वर्या और धनुष का तलाक हुआ है. यह खबर इन दोनों ही सेलिब्रिटीज के फैंस के लिए खासी चौंकाने वाली थी.


Dhanush Divorce: ऐश्वर्या-धनुष के तलाक पर Rajinikanth ने साधी चुप्पी लेकिन बेटी के ससुर ने कह दी इतनी बड़ी बात!


Dhanush Aishwaryaa Divorce: धनुष-ऐश्वर्या का रिश्ता टूटने से बेहद दुखी हैं Rajinikanth, बेटी को तलाक ना लेने के लिए मना रहे हैं सुपरस्टार!