Aishwarya Rai Bachchan Miss World: ऐश्वर्या राय को 1994 में जब मिस वर्ल्ड का टाइटल मिला था. उस समय पूरे देश को उन्होनें गर्व महसूस कराया था. ऐश्वर्या राय को विश्व सुंदरी का खिताब मिले शुक्रवार को पूरे 27 साल हो गए हैं. ऐश्वर्या को उस साल सिर्फ विश्व सुंदरी का खिताब नहीं बल्कि मोस्ट सक्सेसफुल मिस वर्ल्ड का खिताब मिला था. ऐश्वर्या के एक उत्तर ने उन्हें मिस वर्ल्ड का क्राउन जीताया था. आज 27 साल बाद जब वह अपने इस टाइटल को सेलिब्रेट कर रही हैं. तब यह जानना जरूरी हो जाता है ऐसा क्या था जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया था. 


ऐश्वर्या राय के सामने सवाल था कि मिस वर्ल्ड 1994 में क्या गुण होने चाहिए. इसपर ऐश्वर्या ने जवाब दिया था जितनी अब तक मिस वर्ल्ड्स रही हैं. उन्होनें प्रूव किया है कि वह सहानूभुति से पूर्ण हैं. वंचितों के लिए सहानूभुति उनके लिए नहीं जिनके पास स्टेट्स और सबकुछ है. उन बैरियर्स के पीछे देखना होगा जिन्हें लोगों ने बनाया है. नैशनेलिटी और रंग भेद से आगे देखना होगा. वही एक असली मिस वर्ल्ड होगी. जो एक सच्चा और असली व्यक्तित्व रखती होगी. 






बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान सुश्मिता सेन ने बताया था जब ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस इंडिया के लिए भाग लिया था उस दौरान कई प्रतिभागियों ने अपना नाम वापस ले लिया था. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या ने अपनी बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाई. 






फिल्म 'हम दिल दे चुके समन', 'ताल', 'देवदास', 'धूम 2' समेत ऐश्वर्या ने कई फिल्मों में काम किया. ऐश्वर्या ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्में भी की हैं. ऐश्वर्या आखिरी बार 2018 में फन्ने खां में बड़े पर्दे पर दिखाई दी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब ऐश्वर्या एक तमिल फिल्म में मेन भूमिका में दिखाई देंगी.  


ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने Salman Khan से पूछा, 1 BHK वाले घर में क्यों रहते हो, सुपरस्टार ने दिया ऐसा जवाब 


Kartik Aaryan ने Karan Johar की फिल्म 'दोस्ताना 2' को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात